रांक के जंगल से चोरी की कार बरामद..नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार..जेल पहुंचे आरोपी

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—-सरकण्डा पुलिस ने कार की चौरी करने वाले  तीन आरोपियों को शिकायत के चन्द घंटों बाद ही धर दबोचा है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।पकड़े गए आरोपियों का नाम थाना सीपत रांक निवासी दीपक विश्वकर्मा उर्फ चिकू और देवरी थाना सीपत निवासी राहुल यादव है। तीसरा नाबालिग आरोपी भी थाना सीपत क्षेत्र का ही रहने वाला है।
                       पुलिस के अनुसार दल्ली राजहरा बालोद निवासी सतीश कुमार ठाकुर 4 जुलाई को सरकण्डा में रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि वह रायगढ़ स्थित विद्युत विभाग घरघोड़ा उप संभाग में सहायक अभियंता के पद पर काम करता है। 28 जून 2022 की शाम करीब 8.30 बजे आई–20 क्रमांक. CG 04 MW 2617 से  भाई मनीष से मिलने राजकिशोर नगर आया। 
              पीड़ित ने लिखित शिकायत कर बताया कि कार को भाई के घर के सामने सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे खड़ी किया। सुबह करीब 6.30 बजे उठकर देखा तो कार हो गयी। मौके पर कांच का टूकड़ा और लोहे की हथौड़ी पड़ा था। किसी ने कार को पार कर दिया है। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल आईपीसी की धारा 379 का अपराध दर्ज किया।
          मामले की गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान के निर्देश पर टीम का गठन कर आरोपियों की पतासाजी शुरू हुई।  इसी दौरान 6 जुलाई को मुखबीर से जानकारी मिली  कि थाना सीपत क्षेत्र के  रांक के पहाड़ी जंगल में  कार खड़ी है। कार को रांक निवासी दीपक विश्वकर्मा उर्फ चिकू साथियों के साथ लाकर रखा है।
          जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। रांक निवासी दीपक विश्वकर्मा उर्फ चिकू को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान देवरी निवासी राहुल को भी हिरासत में लिया गया। एक अन्य नाबालिक को भी धर दबोचा गया। तीनो ने राजकिशोर नगर सरस्वती शिशुमंदिर के पास से कार का शीशा हथौड़ी से तोड़कर चोरी करना कबूल किया। पुलिस टीम ने रांक के जंगल से i-20 कार कमांक CG04 MW 2617 को बरामद किया। विधिवत गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को न्यायालय के हवाले किया गया है। 
close