चोरी गया ट्रैक्टर इंजन बरामद..लेकिन ट्राली गायब ..मुख्य आरोपी गिरफ्तार..दो फरारियों की तलाश

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- सिविल लाइन पुलिस ने एक सप्ताह पहले दर्ज ट्रैक्टर चोरी के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी का नाम बैमानगोई निवासी मयंक श्रीवास है। सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी के दो  अन्य फरार ह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
                 सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि 18 मई 2022 को पीड़ित गोवर्धन प्रसाद यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका ट्रैक्टर स्वराज सीजी 10 बी जी 2492 किसी ने चोरी किया है। ट्रैकट्र के साथ ट्राली की भी चोरी हुई है। ट्राली नंबर cg10 BG  8524  है। घटना के दिन धुरीपारा स्थित राशन दुकान के सामने रात्रि में खड़ा किया था।  रात्रि में ही किसी अज्ञात चोर ने ट्रैक्टर को ट्राली समेत पार कर दिया।  
        गोवर्धन की शिकायत के बाद मामले को विवेचना में लिया गया। इसी दौरान जानकारी मिली कि बैमा नागोई निवासी मयंक श्रीवास अपने बड़े पिताजी के लड़का अनिकेत श्रीवास और उसका रिश्तेदार विशाल श्रीवास के साथ चोरी किया है। जानकारी के बाद मयंक श्रीवास् को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ को अंजाम दिया गया।
                   पूछताछ के दौरान मयंक श्रीवास ने ट्रेक्टर चोरी का अपराध कबूल किया। आरोपी ने ट्रैक्टर इंजन को ग्राम खपराखोल में छिपाना बताया। आरोपी ने यह भी बताया कि ट्राली को फरार आरोपी अनिकेत और  विशाल श्रीवास ने कहीं बेच दिया है।
                   थानेदार के अनुसार आरोपी  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।जल्द ही दोनो को गिरफ्तार ट्राली समेत खरीदार को भी पकड़ा जाएगा।
close