पुलिस कप्तान का सख्त निर्देश..जल्द से जल्द पेश करें जवाब..प्रोटोकाल तोड़ने वालों पर करें कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—- पुलिस कप्तान पारूल माथुर ने राजपत्रित अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए लम्बित प्राथमिक जाँच का निराकरण करने को कहा है। इस दौरान पारूल माथुर ने विभागीय जाँच, शिकायत,कोर्ट में लम्बित जवाब दावा मामले को लेकर जरूरी निर्देश भी दिया है।साथ ही कोविड प्रोटकॉल उल्लंघन पर कार्यवाही का भी आदेश दिया है।
 
          पुलिस कप्तान पारूल माथुर ने बिलासगुड़ी में राजपत्रित अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने लम्बित प्राथमिक की जाँच को तेजी से करने का निर्देश  विभागीय जाँच की जानकारियों से भी रूबरू हुई। उन्होने वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि लम्बित शिकायतों का तेजी से निराकरण किया जाए। राजपत्रित अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया कि गंभीर प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए काम को अंजाम तक पहुंचाएं। 
 
            पारूल माथुर ने उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में लम्बित जवाब दावा के प्रकरणो में सम्बंधित न्यायालय से सम्पर्क स्थापित कर शीघ्र जवाब पेश करने को कहा। कोरोना को ध्यान में रखते हुए नियम उल्लंघन किए जाने पर थाने स्तर पर टीम बनाकर कार्यवाही करने को कहा। साथ ही विज़िबल पुलिसिंग पर ज़ोर दिया।
close