हड़तालः 5000 करोड़ महंगाई भत्ता (D.A.) बकाया …? संगठन ने पूछा- कर्मचारियों का पैसा अखिर जा कहां रहा है ?

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर  । डीए और एचआरए की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे कर्मचारियों के फेडरेशन का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार कार्मचारियों के डीए का 5 हज़ार करोड़ रुपया डकार गई है। फेडरेशन की ओर से सोशल मीडिया पर यह जानकारी वायरल हो रही है कि ई-कोष दर्ज जानकारी के अनुसार  छत्तीसगढ़ राज्य में कर्मचारी अधिकारियों की कुल संख्या 4,06,864 है, जिसमें NPS कर्मचारियों की संख्या 2 लाख 93 हजार है| ओल्ड पेंशन लागू करने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार को प्रतिवर्ष 1680 करोड़ की शुद्ध बचत हो रही है|

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

वहीं राज्य के कर्मचारी अधिकारियों को महंगाई भत्ता जनवरी 2020 से कुल (31माह का) का नहीं दिया गया है, आईये एक प्रारंभिक न्यूनतम वेतन से गणना करके देखते हैं—-

▪️ एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का न्यूनतम वेतन 15600₹ कुल 31 माह का लंबित डीए 49,920₹

राज्य में कर्मचारियों की संख्या 55,542×49920= 278 करोड़

▪️एक तृतीय श्रेणी कर्मचारी का न्यूनतम वेतन 19500₹ कुल 31 माह का लंबित डीए 62400₹

राज्य में कर्मचारियों की संख्या 3,06,648 x 62400= 1914 करोड़

▪️एक द्वितीय श्रेणी कर्मचारी/अधिकारी का न्यूनतम वेतन 35400₹ कुल 31 माह का लंबित डीए 113280₹

राज्य में कर्मचारियों की संख्या 40,350 x 1,13280= 458 करोड़

▪️ इसके अतिरिक्त यदि शिक्षकों एवं राज्य के 80 हजार पेंशनरों के 31 माह के एरियर्स की गणना करें तो लगभग 2350 करोड़ रूपए का नुक्सान पेंशनरों एवं शिक्षकों को हो चुका है|

कुल योग— चतुर्थ श्रेणी 278 करोड़ + तृतीय श्रेणी 1914 करोड़+ द्वितीय श्रेणी 458 करोड़ + शिक्षक एवं पेंशनर्स 2350 करोड़+ NPS कि वार्षिक बचत 1680 करोड़ = कुल योग 6680 करोड़

छत्तीसगढ़ सरकार की कुल बचत 6680 करोड़ रुपए

कमल वर्मा (प्रांतीय संयोजक), चंद्रशेखर तिवारी (संभाग प्रभारी), अजय तिवारी (संभागीय संयोजक)

close