कोरबा।जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से समाज के अति संवेदनशील वर्ग 6 वर्ष तक के आयु के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य एवं कुपोष से रोकथाम हेतु सेवाएं दी जाती है और आंगनबाड़ी कार्यकता एवं सहायिकाओं के हड़ताल पर रहने से आंगनबाड़ी की सेवायें प्रभावित हो रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद प्रकाश क्रिसपोट्टा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकता/सहायिका संघ के पदाधिकारियों को समक्ष में हड़ताल पर ना जाने की अपील की गई परंतु इसके पश्चात भी जिले के कार्यकर्ता, सहायिका हड़ताल पर है। जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका जो हड़ताल पर हैं वे 24 घंटे में काम पर वापस आ जायें। वापस नहीं आने की स्थिति में संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को बर्खास्त किया जायेगा।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall
24 घंटे के अंदर ड्यूटी पर नहीं आए,तो बर्खास्त होंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका

Join WhatsApp Group Join Now