हड़ताल ख़त्म, मितानिनों की मांगों के लिए बनेगी कमेटी, CM भूपेश बघेल का आश्वासन,MLA मिंज और कमरो की अहम भूमिका

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर । छत्तीसगढ़ मितानिन संघ की प्रदेश व्यापी हड़ताल खत्म हो गई । इसमें विधायक यू. डी. मिंज और गुलाब कामरो की भूमिका अहम रही । जिनक़ी अगुवाई में मितानिन संघ की पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाका़त की । ज़िसके बाद हड़ताल ख़त्म करने का फैसला हो सका।
ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपनी पाँच सूत्रीय माँग को लेकर छत्तीसगढ़ मितानिन संघ का प्रतिनिधिमंडल विधायक द्वय यू. डी. मिंज और गुलाब कामरो के नेतृत्व में मुलाक़ात की थी । जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद आज मितानिन संघ की प्रदेश अध्यक्ष सरोज सेंगर ने संसदीय सचिव यू डी मिंज की उपस्थिति में धरना स्थल में ही हड़ताल खत्म होने की घोषणा की ।
उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री से मुलाक़ात के बाद संघ के पदाधिकारियों एवं मितानिनों से चर्चा उपरांत हड़ताल खत्म करने पर सहमति बनी है। । सरोज सेंगर ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मितानिनो के माँग पर विचार करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है और समिति के गठन होने और मुख्यमंत्री के सकारात्मक होने के कारण हमने हड़ताल खत्म करने क़ा निर्णय लिया है । हम इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक यू डी मिंज़ और गुलाब कामरो का ह्रदय से धन्यवाद व्यक्त करते है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close