छत्तीसगढ़ में महंगाई को लेकर फेडरेशन का जोरदार प्रदर्शन – मंत्रालय, विभागाध्यक्ष,जिला, तहसील कार्यालयों व राजधानी के कलेक्‍टोरेट में प्रदर्शन

Chief Editor
4 Min Read

रायपुर । देश में बढ़ती महंगाई से त्रस्त शासकीय कर्मचारियों ने आज छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन के बैनर तले केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान अनुसार गृह भाड़ा भत्ता, 28 महीनों का एरियर्स के लिए प्रदेश भर में उग्र प्रदर्शन कर हड़ताल नोटिस सौंपा गया।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवम् प्रमुख प्रवक्ता विजय कुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि प्रदेश भर में महंगाई भत्ता के लिए फेडरेशन से जुड़े संगठनों ने छत्तीसगढ़ शासन के इंद्रावती भवन, मंत्रालय, जिला, ब्लॉक व तहसील कार्यालय रायपुर राजधानी के कर्मचारी कलेक्‍टर कार्यालय में भोजनावकाश में नारेबाजी कर मुख्य सचिव के नाम हड़ताल नोटिस प्रेषित किया है। शासन को दी गई सूचना अनुसार फेडरेशन के आह्वान पर 29 जून को प्रदेश भर के समस्त कार्यालय के शासकीय सेवक अवकाश लेकर रायपुर में महारैली निकालकर शासन को अपनी मांगों से अवगत कराएंगे। द्वितीय चरण आंदोलन के तहत 25 जुलाई से 29 जुलाई तक समस्त शासकीय सेवक अवकाश लेकर निश्चितकालीन आंदोलन पर रहेंगे। सरकार यदि मांगों को पूरा नहीं करती तो चतुर्थ चरण के तहत अवकाश लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।
आज इंद्रावती भवन में संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में प्रभावी प्रदर्शन किया, इस दौरान लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष संजय सिंह व विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामसागर कौशले ने प्रदर्शन का कमान सम्हाला। संयोजक कमल वर्मा के नृत्य में प्रतिनिधिमंडल ने मंत्रालय पहुंचकर मुख्य सचिव के ओएसडी पूनम सोनी को हड़ताल नोटिस सौंपा। मंत्रालय में देवलाल भारती के नेतृत्व में तथा रायपुर जिला मुख्यालय में प्रमुख प्रवक्ता विजय कुमार झा एवम् संभाग प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी, संभागीय संयोजक अजय तिवारी व जिला संयोजक इदरीश खान के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से बी.पी. शर्मा, पंकज पाण्‍डे, सुनील नायक, प्रकाश ठाकुर, बिहारीलाल शर्मा, सत्‍येन्‍द्र देवांगन, दिलीप झा, राजीव वर्मा, होरीलाल छेदैया, डॉ. हितेश दीवान, राजेश सोनी, एम.एल. चंद्राकर, ओमप्रकाश पाल, संजय शर्मा, श्रीमती रितु परिहार के नेतृत्‍व में राजधानी के कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर ए.डी.एम. को ज्ञापन सौंपा। दुर्ग में संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी ने दुर्ग में संयोजक विजय लहरे के साथ, बिलासपुर में संभाग संयोजक डॉ बी पी सोनी के नेतृत्व में, जगदलपुर में बस्तर संभाग के प्रभारी कैलाश चौहान के नेतृत्व में, सरगुजा संभाग के प्रभारी ओंकार सिंह ने साथियों के साथ बलरामपुर में प्रदर्शन किया।
इंद्रावती भवन में प्रदर्शन में प्रदर्शन के दौरान राजपत्रित अधिकारी संघ से उपाध्यक्ष रोशनलाल धुरंधर, प्रांतीय सचिव तिलक शोरी, प्रांतीय संगठन मंत्री नंदलाल चौधरी, प्रांतीय कार्यालय प्रभारी पुरुषोत्तम सोनी, संचालनालय कर्मचारी संघ से कार्यकारी अध्यक्ष संतोष वर्मा , सचिव जय कुमार साहू, भोला राम पटेल , संगठन मंत्री आलोक वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष देबाशीष दास, प्रचार सचिव डिकेन्द्र खूंटे, संयुक्त कर्मचारी संघ से महासचिव भोला राम कीर, लोकेश वर्मा,श्रीमती किरण नागेश,श्रीमती लेखेश्वरी साहू,श्रीमती विद्या दुबे सहित भारी में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close