MBA प्रवेश में धोखाधड़ी का आरोप…तोरवा थाना पहुंचे विद्यार्थी..NSUI नेताओं ने की चौकसे कालेज प्रबंधन पर FIR की मांग

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— चौकसे कालेज एमबीए के छात्र छात्राओं ने प्रबंधन के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। सभी छात्र छात्राओंने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह की अगुवाई में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों के साथ एनएसयूआई नेताओं ने तोरवा थाना पहुंच लिखित शिकायत कर एमबीए प्रवेश में धोखाधड़ी का आरोप लगाया। प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की बात कही।
चौकसे कालेज ए्मबीए के छात्रों ने प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ित विद्यार्थियों ने बताया कि अक्टूबर 2022 में एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया। सभी के पास प्रवेश प्रक्रिया के दौरान पेश किए दस्तावेज और भुगतान राशि की रसीद भी है। सभी विद्यार्थियों ने जिस्ट्रेशन फीस और वाहन फीस चुकाया है।
प्रवेश के बाद अक्टूबर महीने से नियमित कक्षाएं शुरू हुई। करीब पांच महीने बाद फरवरी  2023 में  प्रबंधन ने अचानक फरमान जारी कर दिया कि सीएसवीटीयू के तीसरे चरण की काउंसिलिंग नही होने के कारण प्रवेश को निरस्त किया जाता है। छात्रों ने बताया कि जबकि प्रवेश के समय नियम और शर्तों में इस प्रकार की कोई बात नहीं थी। सेमेस्टर परीक्षा के समय सभी विद्यार्थियों से प्रवेश शुल्क,रजिस्ट्रेशन शुल्क और परिवहन शुल्क लेकर प्रवेश निरस्त करना अनुचित है।
 मामले को लेकर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह की अगुवाई में एमबीए के छात्र-छात्राओं ने प्रबंधन से बातचीत का प्रयास किया। लेकिन प्रबंधन ने तीसरे सेमेस्टर में प्रवेश दिए जाने साफ इंकर कर दिया। रंजीत सिंह ने बताया कि 5 महीने से छात्र छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। अधिकांश लोग दूसरे राज्य और जिलों से है। जानकारी के बाद बच्चों के भविष्य को लेकर पालकों की समस्याएं बढ़ गयी है।
रंजीत ने बताया कि  मार्च 2023 में मुख्य/सेमेस्टर परीक्षाएं होंगी। ठीक परीक्षा के समय प्रवेश नहीं किए जाने का फरमान ना केवल विद्यार्थियों के साथ बल्कि पालकों के साथ भी अन्याय है। जबकि महाविद्यालय ने फीस भी वसूला है। कालेज प्रबंधन के अड़ियल रवैये को हरगिज बर्दास्त नहीं किया जाएगा। 
हमने ने प्रबंधन की तानाशाही का ना केवल विरोध किया है। बल्कि तोरवा थाना में लिखित शिकायत कर प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। यदि प्रबंधन ने छात्रों के साथ अन्याय किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
close