मेरा बिलासपुर

Student Union Result: अध्यक्ष पद पर निर्मल चौधरी जीते, मंत्री की बेटी निहारिका  को 1465 वोट से हराया, विवि छात्रसंघ चुनाव में ABVPऔर NSUI को झटका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जयपुरः राजस्‍थान विश्‍वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव में अध्‍यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर निर्दलीय प्रत्याशियों को जीत मिली है। चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि जयपुर स्थित राजस्‍थान व‍िश्‍वव‍िद्यालय के छात्रसंघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी ने जीत दर्ज की है।उन्होंने एनएसयूआई से बागी होकर चुनाव लड़ने वाली निहारिका जोरवाल को हराया है। निहारिका मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी हैं। चौधरी को 4043 और निहारिका को 2578 वोट मिले। उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार अमीषा मीणा, महासचिव पद पर अरविंद जाजड़ा (एबीवीपी) और संयुक्‍त सचिव के पद पर धरा कुमावत (एनएसयूआई) ने जीत दर्ज की है।

उल्लेखनीय है कि जयपुर स्थित राजस्‍थान व‍िश्‍वव‍िद्यालय के छात्रसंघ के चुनावों में मुख्य मुकाबला कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और भाजपा/आरएसएस से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच माना जा रहा था। लेकिन अध्‍यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीयों की जीत ने सारे अटकलों को झूठा साबित कर दिया है।विश्वविद्यालय में लगातार पांचवीं बार किसी निर्दलीय उम्मीदवार ने अध्‍यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। परिणाम घोषित होने के बाद विजेता पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। कोरोना महामारी के कारण राज्‍य में छात्र संघ चुनाव दो साल के अंतराल पर हुए हैं। कुल मिलाकर राज्‍य के 15 विश्वविद्यालयों व 454 सरकारी महाविद्यालयों में चुनाव हुआ।

समाज विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में भाजपा नेता निष्कासित
Back to top button
close