स्कूल शिक्षा विभाग ने दी पारदर्शी व्यवस्था,निःशुल्क पाठ्यपुस्तक योजना प्राप्त नहीं होने पर विद्यार्थी कर सकते हैं सीधे सम्पर्क

Chief Editor
2 Min Read

छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग की मंशा के अनुरूप रायपुर संभाग/धमतरी जिले के सभी शासकीय तथा अनुदान प्राप्त स्कूलों में कक्षा पहली से दसवीं तक के सभी पंजीकृत विद्यार्थियों को हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम (सी.जी.बोर्ड) की पाठ्यपुस्तकें छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के जरिए और वर्ष 2019-20 के लिए शासकीय एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों के कक्षा नवमीं में अध्ययरत बालिकाओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल 30 सितंबर 2020 तक प्रदाय की जा चुकी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के किसी भी पात्र विद्यार्थी को यदि निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें अथवा सायकल प्राप्त नहीं हुईं हो, वे सीधे संभाग स्तर पर संभागीय संयुक्त संचालक अथवा राज्य स्तर पर निर्धारित मोबाईल अथवा व्हाट्सएप नंबर पर अपनी जानकारी (नाम, कक्षा, स्कूल का नाम, प्राचार्य अथवा प्रधानपाठक का नाम और मोबाईल नंबर, संकुल प्रभारी का नाम और मोबाईल नंबर) इत्यादि के साथ कार्यालयीन तिथि में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक सीधे शिकायती सूचना दे सकते हैं। बताया गया है कि रायपुर संभाग के जिलों के लिए मोबाईल नंबर 94252-43013 पर तथा राज्य स्तरीय मोबाईल नंबर 94241-82664 अथवा 98279-72577 पर शिकायती सूचना दी जा सकती है। इसी तरह यदि छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के माध्यम से जिन पात्र विद्यार्थियों को 15 अक्टूबर 2020 तक निःशुल्क गणवेश प्राप्त नहीं होता है, तो वे भी इस सुविधा का लाभ उठाते हुए सीधे अपनी शिकायती सूचना दे सकते हैं।

Share This Article
close