आधारशिला विद्या मंदिर के छात्रों ने दिखाया खेल में दमखम, प्रतियोगिता के आयोजन में रही हिस्सेदारी

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । कोरोना काल में बंद पड़े विद्यालयों में अब गतिविधियां सामान्य होने लगी हैं। । स्कूल खुलने के बाद खेल की गतिविधि भी शुरु की गई है। इस तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेते हुए आधारशिला विद्या मंदिर के बच्चों ने ख़ेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए अपना दमख़म दिख़ाया।
खेल से बच्चों का शारीरिक विकास, संज्ञानात्मक विकास, संवेगात्मक विकास, सामाजिक विकास एवम् नैतिक विकास को बढ़ावा मिलता है । खेलों को शिक्षा का अनिवार्य अंग माना जाता है । इसे ध्यान में रखते हुए आधारशिला विद्या मंदिर में खेलों पर पर्याप्त महत्त्व दिया जाता है । इसी कड़ी का एक महत्त्वपूर्ण दिन है-हर वर्ष एक नियत समय में होने वाली खेल प्रतियोगिता….।
विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ शैक्षणिक निदेशक एसके जना स्वामी व प्रधानाचार्या श्रीमती जी आर मधुलिका ने संयुक्त रूप से किया। शैक्षणिक निर्देशक ने कहा खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर रोजगार के भी अवसर उपलब्ध होते हैं। प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य से ही विद्यालयीन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। सभी को खेल भावना मन में रखकर मैदान में उतरने का उन्होने शपथ दिलाया।
प्रधानाचार्य ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में खेलों के प्रति आत्मविश्वास जागृत होती है तथा शरीर के साथ साथ मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। खेलकूद प्रतियोगिता में बास्केटबॉल , वालीबाल , टग ऑफ वार, रिले रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना दमख़म दिख़ाया।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
close