

कोण्डागांव/ विगत दिनों एक दुखद घटना में कोण्डागांव के ग्राम बफना स्थित डैम में डूब कर चार स्कूली बच्चों की मृत्यु के संबंध में उनके परिजनों द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए निष्पक्ष जांच एवं कठोर दंडानात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु निवेदन किया गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा जांच हेतु दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 176 के तहत लोक महत्व के प्रकरण की दण्डात्मक जांच आवश्यक होने के फलस्वरूप तथा वास्तविक स्थिति स्पष्ट रूप से सामने लाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव चित्रकांत चार्ली ठाकुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में यदि किसी व्यक्ति या निकटतम परिवार के सदस्य को आपत्ति हो तो 19 सितंबर 2022 को प्रातः 11ः00 बजे अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर दावा आपत्ति पेश कर सकते हैं।