सब इंजीनियर के 3435 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई

Shri Mi
3 Min Read

मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) की ओर से ग्रुप 3 सब इंजीनियर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board, MPPEB) ने ग्रुप 3 सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन समेत 3435 पदों पर वैकेंसी निकाली है. कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 9 अप्रैल से आवेदन कर सकेंगे. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. इसमें आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मध्यप्रदेश व्यापम भर्ती 2022 के अंतर्गत निकले इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. आवेदन आरंभ होंगे 09 अप्रैल 2022 से और इन पदों के लिए अप्लाई करने की 23 अप्रैल 2022 अंतिम तारीख है. मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. विस्तृत जानकारी के लिए MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

योग्यता और आयु सीमा

एमपी व्यापम के इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के विषय में अलग- अलग और विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख लें. वहीं, इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्गों को आयु में 5 साल की छूट मिलेगी. आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी.

एग्जाम डिटेल्स

इस वैकेंसी के लिए 200 अंकों की परीक्षा होगी. जिसमें 100-100 नंबर के दो सेक्शन होंगे. पहले सेक्शन में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य तार्किक योग्यता, सामान्य विज्ञान, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान से प्रश्न आएंगे. वहीं दूसरे सेक्शन में संबंधित विषय आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी और रीवा में होगी.

एप्लीकेशन फीस

इसके साथ ही आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 560 रुपए है जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 310 रुपए है. लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक अधिसूचना देखें.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close