3 दिनों में मोबाइल टॉवरों पर लगे तडि़त चालकों के काम करने का प्रमाण पत्र जमा करें,अन्यथा कम्पनियों पर गिरेगी गाज

Shri Mi
2 Min Read

अम्बिकापुर-मानसून की शुरुआत होते ही क्षेत्र में आए दिन आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि की घटना सामने आ रही है, जिसे देखते हुए सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा है और मोबाइल टॉवरों पर लगे तडि़त चालकों की स्थिति का आंकलन कर 3 दिन के भीतर प्रमाण पत्र सूची सहित प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है, अन्यथा कंपनियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिले में संचालित विभिन्न कंपनियों के मोबाइल ऑपरेटरों को मोबाइल टॉवर में लगे तडि़त चालक के सही स्थिति में होने का भौतिक सत्यापन कर सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ऑपरेटरों को स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया है कि आगामी सोमवार तक तडि़त चालक का सत्यापन कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 कलेक्टर ने शुक्रवार को मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों के प्रतिनिधियों को समक्ष बुलाकर टावरों में लगे तडि़त चालको को सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑपरेटरों को दो टूक शब्दों में कहा है कि सभी टॉवरों में निर्धारित क्षमता के तडि़त चालक सक्रिय स्थित में होनी चाहिए। कलेक्टर ने आगामी सोमवार तक सभी मोबाइल टॉवरों में तडि़त चालक सक्रिय स्थिति होने संबंधी सत्यापन प्रमापत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close