अब आप घर बैठे भी जमा करा सकते हैं अपना लाइफ सर्टिफिकेट, जानें क्या है इसका पूरा प्रोसेस

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।Life Certificate- पेंशनर्स को पेंशन जारी रखने के लिए हर साल अपना लाइफ सर्टिफिकेट ( जीवन प्रमाण पत्र) बैंक, पोस्ट ऑफिस या फिर वित्तीय संस्थान में जमा कराना पड़ता था. लेकिन अब घर बैठे ही वो अपने लाइफ सर्टिफिकेट को जमा करा सकते हैं. दरअसल, अब आसानी से पेंशनधारक सरकारी बैंक और पोस्टल सर्विस की डोर स्टेप सर्विस (Doorstep service) का फायदा उठाकर अपने लाइफ सर्टिफिकेट को घर बैठे जमा करा सकते हैं. इस साल लाइफ सर्टिफिकेट को जमा कराने के लिए 1 से 30 नवंबर तक का समय दिया गया है. इस अवधि के दौरान कभी भी पेंशनर्स अपने जीवन प्रमाण पत्र को जमा करा सकते हैं. जबकि, 80 साल से ज्यादा आयु के पेंशनर्स अक्टूबर महीने से ही अपना सर्टिफिकेट जमा करा सकते हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

घर पर बैंकिंग की सुविधा

पेंशनर्स 12 सरकारी बैंकों के डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. इन बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंक शामिल हैं. इसके अलावा पेंशन धारक मोबाइल, वेबसाइट या फिर टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी सर्विस बुक कर सकते हैं. इसमें गूगल प्ले स्टोर से डोरस्टेप बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करना होता है. फिर वेबसाइट doorstepbanks.com पर जाकर, टोल फ्री नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं.

लाइफ सर्टिफिकेट के पोर्टल के जरिए

इस पोर्टल https://jeevanpramaan.gov.in/ के माध्यम से भी आप अपना जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए सबसे जीवन प्रमाण ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके लिए पेंशनधारकों के पास आधार नंबर, मौजूदा मोबाइल नंबर, पेंशन का टाइप, पीपीओ नंबर होना जरूरी है. जिसके बाद, आप ऐप में बताए गए तरीकों को फॉलो करते हुए, घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट को जमा कर सकते हैं.

TAGGED:
Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close