प्रधान पाठक मंच व सहायक शिक्षक/शिक्षक LB संवर्ग की 22 मांगों को लेकर संगठन ने सौंपा मांगपत्र


रायपुर।विगत दिनों “छत्तीसगढ़ प्राथमिक प्रधान पाठक/यूडीटी मंच” एवं “सहायक शिक्षक/शिक्षक एलबी संवर्ग” के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजधानी के अटल नगर स्थित नया रायपुर पहुंचा था। जहां मंत्रालय/संचनालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उच्चाधिकारियों को “प्राथमिक प्रधान पाठक/यूडीटी मंच” एवं “सहायक शिक्षक/शिक्षक एलबी संवर्ग” के 22 मांगों को लेकर 22 अलग-अलग मांग पत्र सौंपा।
जिसमें सहायक शिक्षकों का राज्य स्तरीय ट्रांसफर लिस्ट जारी करने, प्रधान पाठक सहित समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग का प्रथम सेवा गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से क्रमोन्नति वेतनमान एवं पुरानी पेंशन देने, सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग के वेतन विसंगति को सुधार करते हुए 5200 + 2400 की जगह 9300 + 4200 वेतनमान करने, सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति कमेटी का रिपोर्ट तत्काल जारी करने, स्थानांतरित शिक्षक एलबी संवर्ग की वरिष्ठता बहाल करते हुए इन्हें तत्काल पदोन्नति देने, एमए अंग्रेजी वालों को यूडीटी के पदों पर पदोन्नति देने, संस्कृत एमए वालों को यूडीटी के पदों पर पदोन्नति देने, बिलीव योग्यता धारियों को यूडीटी के पदों पर पदोन्नति देने, 2019 में संविलियन हुए शिक्षकों को भी वन टाइम रिलैक्सेशन का लाभ देते हुए उनका पदोन्नति करने, प्राथमिक प्रधान पाठक एवं सहायक शिक्षक दोनों में से संयुक्त वरिष्ठता सूची जारी कर वरिष्ठ प्रधान पाठक/सहायक शिक्षक को यूडीटी के पदों पर पदोन्नत करने, नवनियुक्त स्टाइपेड वाले शिक्षको को पूरा वेतनमान देने, समयमान वेतनमान का एरियर राशि निकालने, स्वयं के खर्च से डीएड/बीएड करने वाले शिक्षकों को दो वेतन वृद्धि का लाभ देने, कॉमर्स विषय में स्नातक डिग्री धारियों को यूडीटी के पदों पर पदोन्नति देने, हिंदी एवं संस्कृत को अलग-अलग विषय मानकर विषयवार पदोन्नति देने, वर्तमान में तात्कालिक सर्वे करके मिडिल स्कूलों में यूडीटी के रिक्त संपूर्ण पदों पर पदोन्नति करने, यूडीटी के पदोन्नति योग्य रिक्त पदों की संख्या में वृद्धि करने सहित विभिन्न 22 मांगों को लेकर, 22 नग अलग अलग मांग पत्र मंत्रालय/संचालनालय में दिया गया।
सहायक शिक्षकों का राज्य स्तरीय ट्रांसफर सूची जारी करने एवं शिक्षक व व्याख्याता एलबी संवर्ग का द्वितीय अर्थात पूरक सूची तत्काल जारी करने सहित शिक्षक एलबी संवर्ग के 22 मांगों को पूर्ण करने हेतु आगामी 8 दिसंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन/आंदोलन/हड़ताल एवं मंत्रालय/संचनालय का घेराव का कार्यक्रम प्राथमिक प्रधान पाठक मंच एवं शिक्षक एलबी संवर्ग के बैनर तले रखा गया है।
संगठन के प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू ने बताया कि उपरोक्त संबंध में विगत 28 नवंबर को मंत्रालय संचालनालय जाकर उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। जिसमें सहायक शिक्षकों के राज्य स्तरीय स्थानांतरण (ट्रांसफर) सूची जारी करने की मांग को प्रमुखता से रखते हुए हड़ताल की सूचना दी गई है।
इसके साथ साथ 22 अलग-अलग मांगों को लेकर भी प्रदेश सरकार के नाम संचालनालय मंत्रालय में ज्ञापन सौंपा गया है। उपरोक्त मांगों को भी लेकर आगामी 8 दिसंबर को प्रदेश की राजधानी रायपुर में एक दिवसीय जंगी प्रदर्शन है।
प्रदेश के समस्त प्राथमिक प्रधान पाठक, सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग, शिक्षक एलबी संवर्ग एवं व्याख्याता एलबी संवर्ग संगठन के द्वारा अपील की जाती है कि प्रदेशभर के शिक्षक साथी अपनी सभी मांगों को लेकर आगामी 8 दिसंबर को एक दिवस का अवकाश लेकर उपरोक्त धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होवे।
सभी शिक्षक संवर्ग का उनकी मांगों के संदर्भ में आगामी 8 दिसंबर को धरना प्रदर्शन कर अलग-अलग मांग पत्र सौंपा जाएगा। साथ ही सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग की स्थानांतरण सूची जारी करने सहित अन्य सभी मांगों को लेकर अलग से ज्ञापन सरकार को सौंपा जाएगा। एवं तत्काल स्थानांतरण सूची जारी करने की मांग की जाएगी।
संगठन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परसराम निषाद, केशव पटेल, जिलाध्यक्षद्वय महेश्वर कोटपरहिया, परमेश्वर साहू, महेंद्र टंडन, बरतराम रत्नाकर, धन्नू लाल साहू, निर्मल भट्टाचार्य, उत्तम कुमार जोशी, सुनील कुमार गुप्ता, पुरुषोत्तम शर्मा एवं पदाधिकारीद्वय देवानंद नेताम, रमेश तिर्की, भुवन मंडावी, सजीत राठौर, अमित देशमुख, भूखन पटेल, रंजीत साहू, विजयभूषण द्विवेदी, नोहर लाल देवांगन, निहारिका साहू, नेहा पांडे, विनीता साहू, अजय सिन्हा, भुवनेश्वर मंडावी, दरबान एक्का, नीतू रजक, देवनारायण कश्यप, हर्ष त्रिपाठी, रंजीता कोटरे, जानकी ठाकूर, निमेष दुग्गा, नारायण शेन, शंकर सारथी, अब्दुल वाहिद खान, असरफ सेख, गीता रजक, दुधनाग देवांगन, बाबूलाल गुप्ता, बैजनाथ यादव, बनवाली विश्वकर्मा, भोज सिन्हा, हेमराज साहू, गोविंद भगत, मंजुलता साहू, सुधीर प्रधान, महेंद्र गौतम, विष्णु दुबे, सलमान खान, राधेश्याम पांडे, प्रमोद कंवर, नीरा पाठक, खेमराज रजक, गिरधर साहू, कन्हैया सिंह, गिरधर लाल, जितेंद्र मंडावी, देवी कंवर, विजेता सिन्हा, महेश पाठक, प्रीतम साहू, मूरत सेठ, राजेश चतुर्वेदी, गौतम शर्मा आदि ने प्रदेश के समस्त शिक्षको से अपील किया है कि समस्त साथी आगामी 08 दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उक्त आंदोलन को सफल बनाएं।