लुतरा दरगाह में मस्तूरी एसडीएम के नेतृत्व में महीना उर्स का सफल आयोजन, प्रदेश में अमन चैन-खुशहाली और भाईचारे की दुआ माँगी

Chief Editor
3 Min Read

सीपत ( रियाज़ अशरफी ) । सूफी संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह लुतरा शरीफ का महीना उर्स रविवार को मस्तूरी एसडीएम पंकज डाहीरे की अध्यक्षता में बड़े ही अकीदत के साथ मनाई गई। परंपरा अनुसार खादिमो ने 12;40 बजे मज़ारे पाक को ग़ुस्ल दिया । फिर सलातो सलाम व शिजरा पढ़ी गई । इसके बाद शाही नूरानी मस्जिद के इमाम हाफिज अल्हाज़ हसन अशरफी ने प्रदेश में अमन,चैन, खुशहाली व भाईचारे के लिए दुआ मांगी ।उस वक्त वहां मौजूद सैकड़ो लोगो ने अपने हाथों को उठाकर लबों से आमीन की सदा बुलंद किया। कोरोना के हालात को मद्दे नजर रखते हुए दरगाह में एक एक कर जायरीनों को ज्यारत कराया गया।
बता दे कि प्रदेश की सबसे बड़ी दरगाह लुतरा शरीफ की व्यवस्था व संचालन वर्तमान में प्रशासन के हाथों में है । छत्तीसगढ़ राज्य वक़्फ़ बोर्ड के सीईओ ने अपने 14 अगस्त के आदेश में दरगाह,मस्जिद और मदरसा के संचालन के लिए 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। जो एसडीएम के नेतृत्व में वहां कार्य करती । लेकिन कमेटी के सदस्यों को लेकर एक बड़ा विवाद हो गया था जिसे एक कद्दावर मंत्री के इशारे पर एक सप्ताह बाद 23 अगस्त को वक़्फ़ बोर्ड के सीईओ ने उस 13 सदस्यी कमेटी को भंग करते हुए मस्तूरी एसडीएम को दरगाह,मस्जिद व मदरसा के संचालन के लिए आदेश जारी किया था। एसडीएम ने 9 अक्टूबर को प्रभार लेकर व्यवस्था का संचालन शुरू कर दिया है। इस अवसर पर मोहम्मद इक़बाल हक़,मोहम्मद नूर,मिर्जा फिरोज बेग सहित अन्य उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

फूलों से सजी दरगाह बैठाकर लंगर भी खिलाया

एसडीएम के प्रभार के बाद यह पहला महीना उर्स का आयोजन था ।रविवार होने की वजह से उर्स में जायरीनों की बड़ी भीड़ थी ।इसे देखते हुए चार क्विंटल चावल के शुद्ध शाकाहारी लंगर का व्यवस्था की गई । दूर दराज से पहुचे सभी जायरीनों को शुकुन से बैठाकर खिलाया गया । सभी लोगो ने व्यवस्था की खूब तारीफ की।

अगले माह 22 नवम्बर से है बाबा का 63 वां सालाना उर्स

हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह का 63 वां सालाना उर्स पाक अगले माह 22 नवम्बर से आयोजित है । उर्स का आयोजन जिला प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार होगा। जल्द ही दरगाह के प्रशासक मस्तूरी एसडीएम पंकज डाहीरे उर्स के सम्बंध में बैठक लेकर तैयारी प्रारंभ करेंगे।

close