दिक्कतों से सफलतापूर्वक निकल जाना आर्ट ऑफ लाइफ है-चंद्रप्रकाश सूर्या

Shri Mi
3 Min Read

सीपत(रियाज अशरफी)।मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानिकचौरी में स्वर्गीय पुरुषोत्तम जगत (गुरुजी) एवं स्वर्गीय कमला देवी पटेल की स्मृति में टेनिस बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच में अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या शामिल हुए । खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए चंद्रप्रकाश ने कहा कि मान लो तो हार है ठान लो तो जीत है और हमें ठान कर चलना है कि हमें जीतना ही है खेल के मैदान में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है कई बार अपेक्षा के अनुरूप परिस्थिति आती है उन परिस्थितियों में संघर्ष करके आगे बढ़ना है खेल के मैदान में और जीवन में संघर्ष उतार चढ़ाव कई तरह की दिक्कतें आती है जो पार्ट ऑफ लाइफ है और इन संघर्षों से इन दिक्कतों से सफलतापूर्वक निकल जाना आर्ट ऑफ लाइफ है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

चंद्रप्रकाश सूर्या ने मुहावरा कहते हुए कहा कि पहले के लोग कहते थे कि पढ़ोगे लिखोगे तो होगे नवाब खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब आज इसकी परिभाषा बदल गई है पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे तो होगे लाजवाब….क्योंकि खेल हमें अनुशासन और धैर्य सिखाता है ,शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है खेल तनाव और चिंता से मुक्ति प्रदान करता है। क्रिकेट बहुत रोचक तथा असंभावनाओं से भरा हुआ खेल है जब दो टीम आपस में खेलती है तो एक जीतता है और दूसरा सीखता है इसलिए मन में मलाल न रखें और जो टीम जीत नहीं पाती वह कहां कमी रह गई और कैसे आने वाले समय पर उसकी अच्छे से तैयारी करें इस पर विचार करनी चाहिए हार ही जीत की पहली सीढ़ी है। विशिष्ट अतिथि आनंद सिंघानिया ने बताया कि लगातार 18,19 वर्षों से इस मैदान पर क्रिकेट का आयोजन होते आ रहा है और तब से मैं देख रहा हु की क्रिकेट टूर्नामेंट की प्रसिद्धि बढ़ते ही जा रही है इसके लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई सभी खिलाड़ी हमारे क्षेत्र का नाम आगे बढ़ाएं अतिथि अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य किरण संतोष यादव भी शामिल हुए।

इस अवसर पर सरपंच रामायण साहू लोहरसी पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष,केदार साहू, उपसरपंच नायक, संकुल प्रभारी घृतलहरे ,दीरेंद्र हिरवानी ,दिलेश ,राजेश्वर जगत ,गुड्डू लाल जगत ,उत्तरा कोसरिया ,दिनेश कोसरिया ,राणा सिंह, दिनेश राज, आसाराम पोर्ते, दिनेश हिरवानी सहित अन्य उपस्थित रहे।

उद्घाटन मैच कोकड़ी ने मस्तूरी की टीम को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया

प्रतियोगिता के दिन चार मैच खेला गया उद्घाटन मैच मस्तूरी एवं कोकड़ी के बीच खेला गया जिसमें कोकड़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए मस्तूरी की टीम ने टारगेट का पीछा करते हुए जीत के करीब पहुचे किंतु कुछ रनों से पीछे रह गए। इस तरह उद्घाटन मैच में कोकड़ी की टीम विजयी रही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close