Sun Transit In Kumbh:ग्रहों के राजा सूर्य देव करने जा रहे हैं गोचर, इन राशियों को मिल सकता है अपार पैसा और पद- प्रतिष्ठा

13 फरवरी को सूर्य देव कुंभ राशि (Surya Gochar In Kumbh) में गोचर करने जा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sun Transit In Kumbh: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर पड़ता है। आपको बता दें कि 13 फरवरी को सूर्य देव कुंभ राशि (Surya Gochar In Kumbh) में गोचर करने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगी। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस अवधि में धनलाभ और उन्नति के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…

मेष राशि (Aries Zodiac)

आप लोगों के लिए सूर्य देव का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर करेंगे। जिसे इनकम और लाभ का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं इस समय आप नए- नए माध्यमों से धन कमाने कामयाब रहेंगे। साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपकी कई मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और आपके जीवन में सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। इस समय आप सेविंग करने में कामयाब रहेंगे।

मकर राशि (Makar Zodiac)

सूर्य ग्रह का गोचर मकर राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी गोचर कुंडली के दूसरे भाव में गोचर करेंगे। जिसे धन और वाणी का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं। साथ ही अवधि आपके लिए आर्थिक मामलों में लाभ होगा। जो लोग विदेश जाने का प्रयास कर रहे हैं उनके लिए यह वक्‍त बहुत ही शानदार है। वहीं इस अवधि में बेरोजगार लोगों को नई जॉब का कोई प्रपोजल आपको मिल सकता है। साथ ही इस दौरान आपकी वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा।

सिंह राशि (Leo Zodiac)

आप लोगों के लिए सूर्य ग्रह का राशि परिवर्तन आर्थिक रूप से सुखद साबित हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी गोचर कुंडली के सप्तम भाव में भ्रमण करेंगे। जिसे पार्टनरशिप और वैवाहिक जीवन का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपको पार्टनरशिप के काम में अच्छा धनलाभ हो सकता है। शादीशुदा लोगों के जीवन में आनंद बढ़ेगा। आप एक-दूसरे के साथ बेहतरीन वक्‍त बिता पाएंगे। वहीं व्यापारियों को किसी पुरानी डील में लाभ हो सकता है।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker