धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिंतनपल्ली की सुनीता ने राज्य स्तरीय सीनियर तीरंदाजी स्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल

Shri Mi
1 Min Read

बीजापुर-जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक अंतर्गत धुर नक्सली प्रभावित क्षेत्र चिंतनपल्ली की छात्रा सुनीता मुड़मा ने रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। राज्य स्तरीय सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने की उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु आज विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण श्री विक्रम मंडावी, कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, राज्य युवा आयोग के सदस्य अजयसिंह, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य नीना रावतिया उद्दे और अन्य जनप्रतिनिधियों ने सुनीता मुड़मा को हार्दिक बधाई दी तथा उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

स्पोर्टस अकादमी बीजापुर के तीरंदाजी कोच दुर्गेश प्रताप सिंह ने बताया कि स्पोर्टस अकादमी बीजापुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सुनीता मुड़मा इसके पूर्व भी राज्य स्तरीय जूनियर तीरेदाजी स्पर्धा में चैम्पियनशिप हासिल किया है। इसके साथ ही राज्य स्तरीय आदिवासी प्रतियोगिता में पृथक स्थान अर्जित कर चुकी हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close