सुप्रीम कोर्ट ने अभी नही दी तारीख.. स्क्रूटनी में कांग्रेस का पक्ष रखने.. हाईकोर्ट अधिवक्ता संदीप होंगे शामिल

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर— सुप्रीम कोर्ट ने जोगी की याचिका को अभी तारीख नहीं दिया है। कयास लगाय जा रहा था कि जोगी की याचिका पर सुनवाई को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट तारीख मिल सकती है। वहीं 16 तारीख को कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी ने स्क्रूटनी के समय कांग्रेस का पक्ष रखने विधि विभाग के वरिष्ठ हाईकोर्ट अधिवक्ता को जिम्मेदारी दी है।

               जानकारी देते चलें कि अनुसूचित जाति और जनजाति अधिनियम 2013 में संशोधन के खिलाफ अमित जोगी ने सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर की है। जोगी ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि उन्हें जानबूझकर चुनाव से दूर रखने की कोशिश हो रही है। अनुसूचित जाति,जनजाति अधिनियम में बिना राज्यपाल की जानकारी में लाए सरकार ने संशोधन किया है। ऐसा किया जाना संविधान के खिलाफ है।

              कयास लगाया  जा रहा था कि मामले में आज अमित जोगी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तारीख का एलान कर सकता है।लेकिन कयास गलत साबित हुआ है। सुप्रीम कोर्ट से जारी तमाम फाइलों में फौरी तौर पर अमित जोगी की याचिका को अभी तारीख नहीं दिया है।

                  वहीं कांग्रेस पार्टी से जानकारी मिल रही है कि नामांकन दाखिल करने के अलावा 17 अक्टूबर को स्क्रूटनी के समय अपने अधिवक्ताओं को तैनात रखेगी। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग प्रमुख हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील संदीप दुबे कानूनी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। स्क्रूटनी के दौरान संदीप दुबे पार्टी की तरफ से कानूनी गतिविधियों पर जरूरत पड़ने पर तर्क पेश करेंगे। संदीप दुबे को लिखित में संगठन की तरफ से निर्देश दिया गाय है कि स्क्रूटनी के समय मौके पर मौजूद रहेंगे।

TAGGED: ,
close