सुप्रीम कोर्ट और 24 हाईकोर्ट के जजों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी

    Government employees, get 28 percent, DA, 3 installments,9 thousand rupees fine was recovered from six shops,3 month moratorium on loan EMI,chhattisgarh Teachers will get salary for december,7th pay commission,latest,news,india,salary,20 हजार शिक्षकों , 3 महीने, तनख्वाह,टीचर्स एसोसिएशन , मांग,नवरात्रि,दशहरा , लंबित वेतन, भुगतान,कर्मचारियों, तनख्वाह बढ़ी, महीने, मिलेगा, दैनिक वेतनभोगियों ,बढ़ा हुआ, वेतन,Modi Governmet, Employees Salary, Equal Wage, Equal Pay For Equal Work, Dopt, Equal Pay Act,,7th pay commission,government,employees,waiting,bonus,other benefits,festival,season,7th Pay Commission, 7th CPC ,Latest News, Today,india,SevLok Sabha Election 2019, General Election 2019, Lok Sabha, Lok Sabha Seats, Lok Sabha Election 2019 Schedule Date, Electoral Bonds, Chunavi Bond, Electoral Bond Meaning, Pm Narendra Modi, Rahul Gandhi, Congress, Bjp,enth Pay Commission, Maharashtra, Government Employees, 7th Pay Commission,

    India_currency_2000_AFPनईदिल्ली।उच्चतम न्यायालय और 24 उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है जबकि उनके वेतन में वृद्धि का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष लंबित है. कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने उच्चतम न्यायालय के महासचिवों और उच्च न्यायालय के महा पंजीयकों को गत महीने लिखे पत्र में कहा कि न्यायाधीशों का महंगाई भत्ता एक जुलाई से तुरंत प्रभाव से 139 फीसदी बढ़ा दिया गया है।न्यायाधीशों का छठे वेतन आयोग के आधार पर महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है जबकि उन्हें सातवें वेतन आयोग के लाभ देने संबंधी दो विधेयक केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष लंबित है. केंद्रीय मंत्रिमंडल आने वाले दिनों में विधेयक पर विचार कर सकता है और उसे शीतकालीन सत्र में संसद में पेश किए जाने की संभावना है।

    Join WhatsApp Group Join Now

                           इनमें से एक विधेयक उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन और भत्ते के बारे में जबकि दूसरा विधेयक उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन के बारे में है. सरकार के सूत्रों ने बताया कि उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय न्यायाधीश (वेतन और सेवा की शर्तों) संशोधन अधिनियम संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सकता है. सरकारी पदाधिकारियों ने बताया कि वेतन में उतनी वृद्धि नहीं की जाएगी जिसकी सिफारिश न्यायाधीशों की समिति ने की है. उन्होंने बताया कि वेतन वृद्धि एक जनवरी 2016 से लागू होगी।

                         न्याधीशों की समिति ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए 2.8 लाख रुपये की वेतन वृद्धि और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए 2.5 लाख रुपये की वेतन वृद्धि की सिफारिश की है. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को अभी कटौती के बाद प्रति माह 1.5 लाख रुपये वेतन मिलता है.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    close