सूरजपुर : जनसंवाद कार्यक्रम में प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को बांटे गए चेक, हेलमेट का भी वितरण

Chief Editor
4 Min Read

सूरजपुर । जिला प्रशासन व जिला पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से रामानुजनगर में जनसंवाद व संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक प्रेमनगर व अध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण खेलसाय सिंह , कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्राकृतिक आपदा आरबीसी 6-4 के तहत राहत राशि का चेक हितग्राहियों को वितरित किया गया । साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को समर्पण सदस्य का पहचान पत्र, छाता एवं जरूरतमंद लोगोें को हेलमेट वितरण किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सुरजपुर पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि जिले की पुलिस के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में चलित थाना के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण किया जा रहा है।

जिले में होती ट्रैफिक चेंकिंग के मायनो को सरल शब्दों में बताते हुए एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन पर चालानी कार्यवाही करना पुलिस का मकसद नहीं है। बल्कि लोग अपनी सुरक्षा के प्रति खुद सचेत रहें और नियमों का पालन कर सुरक्षित रहे। इसी कड़ी में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर विभिन्न आयोजन किये जा रहे है , हर सिर हेलमेट के तहत जरूरतमंद लोगों को हेलमेट वितरण किया जा रहा है। ताकि लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो, अपना व अपने परिवार की जान की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें।

रामानुजनगर में हुए संयुक्त कार्यक्रम में एसपी भावना गुप्ता ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि हिम्मत कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में महिला-बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाना है। इस हिम्मत कार्यक्रम से जुड़कर सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण लेकर अपनी सुरक्षा के लिए सशक्त बन सकती है ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर यह कौशल आत्मरक्षा के लिए काम आ सके ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक अपनी समस्या लेकर किसी कार्यालय अथवा थाना न जाए बल्कि पुलिस मैत्री बनकर उनके घर-द्वार जाकर उनकी समस्या का निराकरण करें, पेेंशन, स्वास्थ्य, पारिवारिक समस्या अथवा किसी अन्य विभाग से संबंधित कोई कार्य हो तो पुलिस उसका निराकरण कराए एवं पुलिस से सीधे जुड़े सके इसी उद्धेश्य से वरिष्ठ नागरिकों के लिए समर्पण अभियान प्रारंभ किया गया है।

संयुक्त रूप से हुए रामानुजनगर में जनसंवाद व संवाद कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने विधायक खेलसाय सिंह के हाथों वरिष्ठ नागरिकों को समर्पण सदस्य का पहचान पत्र एवं छाता वितरित हुआ । विधायक श्री सिंह ने वरिष्ठ नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस व प्रशासन संवेदनशीलता के साथ आपकी सुरक्षा एवं सेवा के लिए तत्पर है ।

कार्यक्रम के दौरान जरूरत मंद लोगों को जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े के हाथों हेलमेट वितरण कराया गया।इस दौरान अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भगवती राजवाड़े, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, जनपद अध्यक्ष रामानुजनगर माया सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पीएस महिलाने, उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य शशि सिंह, सुभाष गोयल, नरेन्द्र जैन, राजीव सिंह, सरपंच सुशीला सिंह, महेन्द्र साहू, ऋषि दुबे, परमेश्वर सिंह, थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

close