सूरजपुर-सोमवार को 89 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि,अभी भी ग्रामीण इलाकों में संख्या अधिक,48 डिस्चार्ज

Chief Editor
1 Min Read

सूरजपुर।तीन दिनों की राहतो के बाद सोमवार को  कोविड 19 कोरोना वायरस का बम जिले के अलग अलग हलकों में फूटा ..। मिली जानकारी के मुताबिक जिले में आज 89  कोरोना संक्रमित पाए गए है। सूरजपुर के कोरोना संक्रमण के  ट्रेंड के अनुसार आज भी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों  में सार्वधिक 64  लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि शहरी क्षेत्रों में 25  कोविड 19 के संक्रमण की जद में आये ह।सूरजपुर विकासखंड क्षेत्र में कुल 9   कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं

Join Our WhatsApp Group Join Now

जबकि भैयाथान विकासखण्ड 7 में  ओड़गी विकाससखंड   में 15 प्रतापपुर तालुका  में 10 रामानुजनगर तालुका  में दो-तीन दिन की शांति के बाद फिर कोरोना का  बम फूटा है यहाँ से 23 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  कोरोना संक्रमित मामलों में जिले के सभी विकास खंडों में   सूरजपुर का शहरी क्षेत्र अव्वल नंबर पर रहा यहां आज 17 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं  बिश्रामपुर में 3  कोरोना के संदिग्ध पाए गए हैं जरही में 4 कोरोना  संक्रमित मिले है।जिले में आज 48 कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है जिले में 548 कोरोना के एक्टिव केस  है जिसमें 415 मरीजों होम आइसोलेशन में है।

close