सूरजपुर-रविवार को 59 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि,41 हुए डिस्चार्ज,देखिये आज कहां मिले कितने मरीज

Chief Editor
2 Min Read

सूरजपुर-जिले में ठंड दस्तक दे रही है। यहाँ सर्दियों का मौसम आम तौर पर नवंबर से फरवरी के महीने तक होता है। जिले का कोरोना रिकार्ड दीगर जिलो से थोड़ी कम पीड़ा दे रहा है। रविवार को जिले में कोरोना के 59 मरीज पाये गए। जिसमे ग्रामीण क्षेत्रो से सबसे अधिक 47 मरीज पाये गए है जबकि जिले का शहरी क्षेत्र प्रदेश के अन्य शहरी क्षेत्रों से सुरक्षित लग रहा है। शहरी क्षेत्रों में 12 मरीज पाये गए है।बिश्रामपुर, भटगांव, जरही, प्रतापपुर में रविवार को एक भी कोरोना संक्रमित नही पाया गया सिर्फ जिले के शहरी क्षेत्र जिला मुख्यालय सूरजपुर में 12 कोरोना संक्रमित पाये गए है।श्रीनगर के उपनाम से प्रसिद्ध व रामानुजनगर जो अपनी कला और संस्कृति के लिए जाना जाता है यहां आज कोरोना संक्रमण की दर बीते दिनों की अपेक्षा बढ़ी हुई थी आज यहाँ 31 मरीज पाये गए है। जबकि सूरजपुर ग्रामीण क्षेत्र में 5, भैयाथान में 2 और प्रतापपुर में 7 कोरोना संक्रमित पाये गए है। जबकि प्रेमनगर1 और ओड़गी 1 मरीज पाया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सूरजपुर में आज 41 कोरोना संक्रमितों डिसचार्ज का दिया गया है। जबकि एक्टिव मरीजो की संख्या 547 बताई जा रही है। सबसे राहत की बात यह है कि जिले में कोरोना से मृतकों संख्या अब 13 ही है। यह संख्या आगे नही बढना जिले के लिए अच्छा संकेत है।

close