सूरजपुर-एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि,कुल पॉजिटिव केस 3682,देखे किन अस्पतालों में कितने बेड है खाली

Chief Editor
1 Min Read

सूरजपुर।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर से मिली जानकारी के अनुसार 15 नवंबर रविवार को एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है।वहीं जिले में अब तक कुल पॉजिटिव केस की संख्या 3682 है। वही 15 नवंबर को 36 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है।सूरजपुर जिले में अब तक कुल 3477 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।वहीं एक्टिव केस अब 182 हैं। साथ ही इतवार को एक मृत्यु हुई है। जिला सूरजपुर में अब तक कुल 23 मृत्यु दर्ज की गई है।15 नवंबर को जो एक केस प्राप्त हुआ है वह शहरी क्षेत्र भटगांव से है।इतवार को 5 आरटी पीसीआर,319 एंटीजेन और 41 TRUENAT सैंपल लिए गए।CGWALL के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमे एंटीजेन से 1 पॉजिटिव केस प्राप्त हुआ।एमसीएच अस्पताल सूरजपुर में खाली बेड्स की संख्या 100 है।लाइवलीहुड कोविड केयर सेंटर में 145 बेड्स खाली है।शास रेवती रमन पीजी कालेज में डेढ़ सौ बेड्स खाली है।पॉलिटेक्निक अस्पताल पर्री में 100 बेड्स खाली,व secl बिश्रामपुर में 40 बेड रिक्त है।

TAGGED:
close