सूरजपुर-41 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि,43 डिस्चार्ज,रामानुजनगर से सर्वाधिक केस,देखे कहाँ मिले कितने मरीज

Chief Editor
1 Min Read

सूरजपुर- सूरजपुर आज 41 कोरोना संक्रमितों सामने आए है। जिले के 1,22,233 की लगभग जनसंख्या वाला ब्लॉक रामानुजनगर कोविड 19 के कोरोना पीड़ितों के मामले में इस ब्लॉक में लॉक डाउन रहने के बाद भी अव्वल बना हुआ है। जिसके पीछे मास्क से दूरी प्रमुख वजह बताई जा रही है। मिली जानकारी में मुताबिक जिले में कोरोन गुरुवार को भी ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी जड़ें जमाने मे कामयाब रहा है।आज जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में 34 और शहरी क्षेत्रों में सिर्फ 7 कोरोना मरीज पाये गए है। जिसमे रामानुजनगर से 14 प्रतापपुर से 8, सूरजपुर से 6, भैयाथान से 3, प्रेमनगर से 3 कोरोना से पीड़ित कोविड 19 के मरीज पाये गए है। गुरुवार का दिन शहरी क्षेत्रों के लिए थोड़ा राहत भरा रहा है। सूरजपुर के शहरी इलाके में 5, बिश्रामपुर में 1 और भटगांव में 1 कोविड 19 के मरीज पाये गए है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिले में अब तक कोविड 19 कोरोना की वजह से 13 लोगो की मृत्यु हो चुकी है । राहत कि ख़बर है कि इस बीमारी से जिले में रिकवरी रेट अच्छी बताई जा रही है। गुरुवार को कोविड 19के 43 मरीजों डिस्चार्ज किया गया है।

close