सूरजपुर-52 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि,69 हुए डिस्चार्ज

Chief Editor
2 Min Read

सूरजपुर।सूरजपुर जिला 2786.76 वर्ग किमी के कुल क्षेत्रफल को समेटे हुए है।जिसमें लगभग 789043 लोग निवास करते है। यहां कोविड 19 का कहर जारी है। शुक्रवार को जिले में 52 कोरोना पॉजिटिव पाये गए। जिले मे ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक 35 और 17 शहरी क्षेत्र के कोरोना पीड़ित मिले है । जिले के 561 एक्टिव मरीजो के बीच अच्छी खबर यह रही कि जिले में शुक्रवारको 69 मरीज कोविड 19 से छुट्टी पा चुके है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के शहरी क्षेत्रों के सूरजपुर में शुक्रवार को 3 कोरोना संक्रमित पाये गए है। कालरी बाहुल्य बिश्रामपुर क्षेत्र में 4 कोविड 19 से पीड़ितों की संख्या पाई गई है।कोयला नगरी के नाम स विख्यात भटगांव शहरी क्षेत्र में भी 1 कोरोना मरीज पाया गया है। जिले के प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री के क्षेत्र प्रतापपुर के शहरी क्षेत्रों में 5 कोरोना के मरीज पाये गए है। जारही शहरी क्षेत्र में 4 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है।

ग्रामीण क्षेत्रों में रामानुजनगर क्षेत्र जिसमे लॉक डाउन जारी है यहाँ स्थिति सामान्य की ओर बनती नही दिखाई दे रही है। यहां शुक्रवार को 18 कोरोना संक्रमित पाये जाने से मुस्तेद शासन प्रशासन के लिए यह क्षेत्र चिंता का विषय बना हुआ है।सूरजपुर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार राहत भरा रहा है। यहां 3 कोविड 19 के मरीज पाये गए है। जिले का ओड़गी ब्लॉक ग्रामीण क्षेत्र में स्थिति सामान्य बताई जा रही है यहां कोरोना का केवल 1 मरीज पाया गया है।इसके अलावा भैयाथान ग्रामीण अंचल से 5और प्रतापपुर ग्रामीण क्षेत्रों से 8पॉजिटिव मिले है।

close