सूरजपुर-रविवार को जिले में थोड़ी राहत,20 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि,

Chief Editor
2 Min Read

सूरजपुर।जिले में रविवार का दिन कोरोना के लिए सबसे राहत भरा रहा है। रविवार शाम आठ बजे तक सिर्फ 20 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।  जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों में 17 और शहरी क्षेत्रों में सिर्फ 3 मरीज पाए जाने से सूरजपुर जिला प्रसाशन ने राहत  की साँस ली है।  हाट स्पॉट बने रामानुजनगर के लिए भी शनिवार और रविवार का दिन राहतो भरा अच्छा गुजरा आज यहाँ सिर्फ 4 कोरोना संक्रमित पाए गए है।  मिली जानकारी के मुताबिक जिले के शहरी क्षेत्र सूरजपुर के वार्ड क्रमांक 5 में 42 वर्षीय पुरुष   और वार्ड क्रमांक 16 में 34 वर्ष का एक पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।  जबकि शहरी क्षेत्र  बिश्रामपुर में सिर्फ एक 35 वर्ष के युवक का   कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिले के पंचायत क्षेत्रो में सूरजपुर विकासखंड में 10 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है  जिसमे जिला मुख्यालय से लगे भैयाथान रोड से नजदीक झांसी क्षेत्र में 7 कोरोना संक्रमित पाए गए है  जिसम सबसे अधिक उम्र  65 वर्षीय पुरुष और सबसे कम उम्र की  23 वर्षीय युवती  कोरोना वायरस के सम्पर्क में आई  है।  ग्रामीण अंचल सत्यनगर में एक और हर्राटिकरा ग्राम में एक, बलरामपुर में एक  कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

इसके अलावा प्रतापपुर विकासखंण्ड    में 2 और ओड़गी विकासखंड में एक  कोरोना पॉजिटिव मिला है। वही रामानुजनगर विकास खंड में 4 कोरोना पॉजिटिव पाये गए जो इस ब्लॉक के सूरजपुर शहर के करीब सोनपुर ग्राम में 3 कोरोना संक्रमित पाये गए है। जबकि रामानुजनगर क्षेत्र में 37 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटव पाई गई है।

close