हैप्पी न्यू ईयर का एक अँदाज़-सूरजपुर पुलिस ने ज़रूरतमंद लोगों को बांटे गरम कपड़े

Shri Mi
2 Min Read

सूरजपुर।पुलिस की खाखी से डर सबको लगता है आम बात है पर जब यही खाखी लोगो के पास जाकर उनका दुख दर्द सुने गर्म कपड़े बांटे बच्चों को सैर पर ले जाये तो यह चर्चा का विषय बन जाता है। जिले की पुलिस ने शनिवार एक जनवरी को नए साल के पहले दिन नया नवाचार करते हुए जिले की जनता से साल भर नए नवाचार की उम्मीद बांध दी है।सूरजपुर पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ नया साल मनाया और ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदो को बांटे गर्म कपड़े और कम्बल भी बंटे गए है।जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस के सीधे सम्पर्क में लाने, सुरक्षा, देखभाल एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के चलते जिले की पुलिस ने नया साल वरिष्ठ नागरिकों के साथ मनाया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

थाना-चौकी के पुलिस अधिकारी- कर्मचारी नये साल पर बुजुर्गो के घरों पर पहुंचकर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी और ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े और कम्बल प्रदाय किए, इस दौरान उनसे चर्चा कर उनका कुशलक्षेम जाना। पुलिस ने विश्रामपुर स्थित ज्ञानोदय मूकबधिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नववर्ष पर केनापारा स्थित पर्यटन स्थल का भ्रमण कराया साथ ही उन्हें बोटिंग की सैर भी कराया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close