ChhattisgarhBilaspur News
डॉक्टर बेटी की संदिग्ध मौत…मां की गुहार पर हाईकोर्ट डबल बैंच का आदेश…सीबीआई 8 सप्ताह में पेश करे निष्पक्ष रिपोर्ट
मां ने कोर्ट को बताया...सुनियोजित हत्या
बिलासपुर— जिला अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर की संदिग्ध मौत पर मृतका की मां ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई। मां की गुहार को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए सीआईडी को निष्पक्ष जांच का आदेश देते हुए 8 सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने को कहा है। जानकारी देते चलें कि महिला डॉक्टर की मौत को पुलिस ने आत्महत्या का अपराध दर्ज किया है।
जिला अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर पूजा चौरसिया की अप्रैल 2024 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जांच पड़ताल के बाद पुलिस आत्महत्या का मामला दर्ज किया। इसके पहले मृतका का पति डॉ अनिकेत कौशिक और जिम ट्रेनर सूरज पांडेय घायलपूजा को अस्पताल लेकर गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जिम ट्रेनर सूरज पांडेय को धारा 306 के तहत गिरफ्तार किया।
मृतका की मां रीता चौरसिया ने पुलिस कार्रवाई पर संदेह जाहिर करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर निष्पक्ष एजेंसी से जांच की मांग की। याचिका में रीता चौरसिया ने बताया कि मृतक का श्वसुर शहर का प्रभावशाली व्यक्ति हैं। आशंका है कि सुनियोजित साजिश के तहत बेटी हत्या हत्या की गई है। हत्या में पति की मिलीभगत भी है। मामले में पुलिस की जांच संदेह के दायरे में है। पुलिस ने जिम ट्रेनर सूरज पांडे के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। जबकि मामला 302 का बनता है।
याचिकाकर्ता मां ने चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रवींद्र कुमार अग्रवाल की डीबी को बताया कि बेटी की हत्या हुई है। मामले की किसी स्वतंत्र एजेंसी से निष्पक्ष जांच कराई जाए। मृतका की मां ने कहा कि मृतका एमबीबीएस डॉक्टर और विवाहित महिला थी। उसके शरीर परे मृत्यु पूर्व चोट के निशान पाए गये हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चोट का जिक्र नहीं है। चाहे मामला आत्महत्या हो या हत्या का हो। प्रकरण को विशेष जांच दल के हवाले कर फिर जांच कराई जाए।
डबल बैंच ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीआईडी को जांच का आदेश दिया। साथ ही 8 सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने का आदेश भी दिया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Telegram Group Follow Now