ममता के ‘गढ़’ में अमित शाह की ‘दहाड़’: 23 नेताओं के साथ BJP में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी

Shri Mi
2 Min Read

पूर्व टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी शनिवार को बंगाल के मिदनापुर कॉलेज ग्राउंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए। सीएम ममता बनर्जी को झटका देते हुए, अधिकारी के साथ 23 अन्य जमीनी स्तर के नेता भी भगवा पार्टी में शामिल हो गए हैं।भारी भीड़ को संबोधित करते हुए, अधिकारी ने कहा, “जब मुझे कोरोना हुआ, तो जिनके लिए मैंने 20 साल तक काम किया, उन्होंने भी मेरे स्वास्थ्य के बारे में नहीं पूछा। लेकिन अमित जी ने मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछा। मुकुल रॉय, जिनके साथ मैंने पहले काम किया है, उन्होंने कहा कि ‘शुभेंदु अपने स्वाभिमान को कम मत समझो। बीजेपी के यहां आओ, हम अपने स्वाभिमान के साथ जिएंगे।’ मैं पार्टी के लिए काम करने के लिए बीजेपी में शामिल हुआ हूं, जो भी आदेश होगा मैं उसका पालन करूंगा।”

Join Our WhatsApp Group Join Now

ममता बनर्जी के साथ अपनी यात्रा को याद करते हुए, अधिकारी ने कहा, “1999 में मैं टीएमसी में शामिल हआ था और नई लहर लाने में हमारी बड़ी भूमिका थी। वे मुझे गद्दार कह रहे हैं, वे क्या हैं? जहां विश्वास नहीं है, वहां मुझे क्यों होना चाहिए? केंद्र सरकार के फंड लोगों को नहीं मिलने दे रहे हैं। अगर केंद्र और राज्य में एक ही सरकार नहीं होगी, तो पश्चिम बंगाल हार जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा- “मैं तुरंत काम पर लग जाउंगा। अपनी टीएमसी रैलियों में मैं ‘बीजेपी हटाओ’ कहता था। कल, मैं एक सभा आयोजित करूंगा, जिसमें कहूंगा कि ‘तलोबाज’ भाईपो हटाओ’।”

बीजेपी में शामिल हुए पूर्व नेताओं की सूची-

  • शुभेंदु अधिकारी
  • सुशील मंडल
  • दशरथ तिर्की
  • तापसी मंडल
  • दीपाली बिस्वास
  • सुकरा मुंडा
  • कर्नल दिपांशु चौधरी
  • कार्तिक पाल
  • सत्येन रॉय
  • देबाशीष मजूमदार
  • तन्मय बनर्जी
  • नित्यानन चटर्जी
  • गौतम रॉय पुरुलिया
  • प्र इदुल हक
  • आलमगीर मुल्ला
  • कबीरुल इस्लाम
  • अमूल्य मैती
  • तपन दत्ता
  • दुलाल मंडोल
  • आकाश दीप सिन्हा
  • देब महापात्र
  • इंद्रजीत दत्ता
  • गौतम मैती
  • फ़िरोज़ खान
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close