ब्रेकिंग-तपकरा मे खुलेगा स्वामी आतमानन्द स्कूल,फरसाबहार मे सहकारी बैंक की घोषणा

Shri Mi
1 Min Read

जशपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम पमशाला में भेंट-मुलाकात कर रहे हैं, यहां उन्होंने ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ लेने की बात कही।मुख्यमंत्री ने यहां किसानों, मजदूरों और अन्य योजना के लाभान्वित हितग्राहियों से बातचीत की।श्री बघेल हाट बाजार क्लिनिक योजना के बारे में जानकारी ले रहे हैं।भेंट-मुलाकात : पमशाला मे अपनी बात रखते हुए साजबहार के दीपक ने वन अधिकार पट्टा की मांग की, इस पर मुख्यमंत्री ने दिया जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा।सितरेंगा के रजनी कुजूर ने कहा कि राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है, जिस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को जल्द राशनकार्ड बनाने के निर्देश दिए।भेंट-मुलाकात : पमशाला मे CM बघेल ने कई घोषनाए भी की है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

जिसके अनुसार मुख्यमंत्री ने (फरसाबहार, पमशाला) में 67 स्थानों पर देवगुड़ी के सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की।पमशाला में स्थित हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने की घोषणा।फरसाबहार में सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा।ग्राम कोल्हेजहारिया में प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास तथा पुलिस चौकी की स्थापना करने की घोषणा।तपकरा में नायब तहसीलदार कोर्ट खोलने की घोषणा।फरसाबहार हाथी प्रभावित क्षेत्र में हाई मास्क लाइट लगाने के निर्देश जारी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close