Elections: क्या BJP में मचेगी भगदड़? Swami Prasad Maurya के बाद इनके इस्तीफे के लगाए जा रहे कयास

Shri Mi
1 Min Read

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुत बड़ा झटका लगा. योगी सरकार में 5 साल मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने भगवा खेमे से नाता तोड़ लिया. स्वामी प्रसाद मौर्य अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की साइकिल पर सवार हो गए हैं.स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद बांदा के विधायक बृजेश प्रजापति और शाहजहांपुर के रोशन लाल वर्मा ने भी भाजपा से इस्तीफा दिया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस लिस्ट में अभी कई और नाम जुड़ेंगे. जिन विधायकों के आने वाले दिनों में भाजपा छोड़ने की चर्चाएं चल रही हैं, उनमें नीरज मौर्य, धर्मेंद्र शाक्य, विनय शाक्य, ममतेश शाक्य और भगवती सागर शामिल हैं.स्वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा छोड़ने के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर स्वामी प्रसाद से अपने फैसले पर विचार करने को कहा. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूँ उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं.”

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close