Bilaspur News
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाईः 1000 किलोग्राम लहान बरामद…117 लीटर से अधिक शराब जब्त…पांचो गिरफ्तार
भारी मात्रा में लहान और वाहन जब्त
बिलासपुर—कोटा,सीपत,पचपेढ़ी थाना पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में शराब और लहान बरामद किया है। पुलिस ने इस दौरान वाहन जब्त किया है। महिला समेत पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भी दाखिल कराया है। कोटा पुलिसने 22 लीटर शराब के अलावा भारी मात्रा में करीब 1000 किलोग्राम लहान जब्त कर नष्ट भी किया है।
महिला को शराब के साथ पकड़ा गया
पचपेढ़ी पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान मानिकचौरी में धावा बोला। आरोपी महिला रजनी नायक के घर से 55 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। पुलिस के अनुसार दो दिन पहले ही कार्रवाई के दौरान आरोपी महिला के पति जोगी नायक को 102 लीटर से अधिक मात्रा में अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल दाखिल कराया गया। पति के जेल जाने के बाद महिला अवैध कारोबार को अंजाम दे रही थी। आबकारी एक्ट के तहत आरोपिया को गिरप्तारी के बाद न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
कोटा…22 लीटर शराब,1000 किलोग्राम लहान जब्त
कोटा पुलिस ने अभियान चलाकर ग्राम लमकेना में 22 लीटर से अधिक मात्रा में शराब जब्त किया है। इसके अलावा 1000 किलो से अधिक लहान बरामद किया है। आरोपी का नाम अदालत बसोर पिता गवतरिहा है। आबकारी की धारा 34(2)आबकारी के तहत आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। बरामद लहान को पुलिस ने नष्ट कर दिया है।
सीपत पुलिस…60 लीटर शराब बरामद
सीपत पुलिस ने सूत्र की सूचना पर ग्राम बम्हनी तरफ से आ रही मोटर सायकल को कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। छानबीन के दौरान आरोपी धर्मेंद्र दास उर्फ छोटे , दीपकदास उर्फ पिंटू और प्रिया सारथी के कब्जे से दो सफेद प्लास्टिक के बोरी में 60 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है। सभी आरोपी मंजुरपहरी के रहने वाले हैं। मोटरसायकल भी जब्त किया है।