T-20 क्रिकेटः हेमन्त सिंह की हैट्रिक ..वेटरन A टीम पर B की धमाकेदार जीत

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—-वेटरन क्रिकेट संघ बिलासपुर के प्रयास से बिलासपुर वेटरन सदभावना मैच का आयोजन किया गया। 20-20 मैच बिलासपुर स्थित रेलवे सेक्रसा मैदान में बिलासपुर वेटरन ए और बिलासपुर वेटरन बी के बीच खेला गया।
 
                   सेक्रसा मैदान में बिलासपुर वेटरन ए और बी के बीच 20-20 मैच खेला गया। वेटरन ए के कप्तान श्याम सुंदर और बिलासपुर  वेटरन बी के कप्तान मुकुल तिवारी ने टॉस की प्रक्रिया को पूरा किया। बिलासपुर वेटरन ए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वेटरन ए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 114 रन बनाए। आदित्य गुप्ता ने 25 रन साई कुमार ने नाबाद 32 रन कलीम खान ने 15 और श्याम सुंदर ने 14 रनों का योगदान दिया।
 
               बिलासपुर वेटरन बी की तरफ से हेमंत कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक विकेट लिया। पुलकित सिंघल और रिंकू परिहार ने2- 2 विकेट लिए। अभिनव शर्मा ने एक विकेट चटकाए।
 
                 बिलासपुर वेटरन बी टीम ने 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17वे ओवर में 3 विकेट खोकर 118 रन बनाए। और मैच 7 विकेट से जीत लिया। वेटरन बी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अपूर्व भंडारी ने नाबाद 46 रन, पीयूष मिश्रा ने 19 रन और वैभव ओटालवर ने 11 रनों का योगदान दिया।
 
                    बिलासपुर वेटरन ए के गेंदबाज कलीम खान, ललित पुजारा और आलोक श्रीवास्तव ने एक एक विकेट लिए। इस तरह बिलासपुर वेटरन बी ने मैच आसानी से 7 विकेट से जीत लिया।
 
         लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट लेने वाले वेटरन बी के गेंदवाज हेमंत सिंह को मेन ऑफ द मैच से दिया गया।  मैच निर्णायक की भूमिका  जिला क्रिकट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल रहे। स्कोरर की भूमिका में मुरली सुरी ने काम किया।
 
                  मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, देवेंद्र सिंह आलोक श्रीवास्तव , सुशांत राय,रितेश शुक्ला, ओपी यादव,  डॉक्टर वैभव उत्तलवार , कलीम खान,श्याम सुंदर, हिमांशु जैन, पुलकित सिंघल , आदित्य गुप्ता, डी के सिंह, पियूष मिश्रा,साईं कुमार, शैलेश सैमुअल,  रिंकू परिहार,भूपेंद्र पांडेय , अपूर्व भंडारी,शब्बीर अली रिजवी, विजय अग्निहोत्री , हेमंत सिंह,अनूप  चड्ढा,  कमल ठाकुर,प्रह्लाद  तोड़कर , श्रीनू राव,महेश दत्त मिश्रा ,अविनाश पांडेय, मोहम्मद इमरान, घनश्याम और सोनल वैष्णव मौजूद थे।
TAGGED:
close