अपनी कामुक अदाओं से फिर दिल लूटेगी ‘हसीन दिलरुबा’, क्या बन रहा है तापसी-विक्रांत की फिल्म का सीक्वल?

Shri Mi
3 Min Read

Taapsee Pannu Haseen Dilruba Sequel: पिछले साल जुलाई में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ (Haseen Dilruba) दर्शकों को खूब पसंद आई. तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म ने इंटरनेट पर तबाही मचा दी थी. इसे एक पल्पी थ्रिलर फिल्म करार दिया, जिसे दर्शकों ने तो खूब पसंद किया, लेकिन क्रिटिक्स से इसे मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी. आप सोच रहे होंगे कि हम इस फिल्म की बात आज क्यों कर रहे हैं. तो आपको बता दें कि आज इसकी बात इसलिए हो रही हैं, क्योंकि फिल्म जगत में ये चर्चा है कि हसीन दिलरुबा का सीक्वल आने वाला है. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और विक्रांत मैसी के अलावा हर्षवर्धन राणे भी मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म की कहानी प्यार, लस्ट और धोखे पर आधारित थी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये चर्चा है कि हसीन दिलरुबा के मेकर्स ने इसके सीक्वल की तैयारियों पर काम शुरू कर दिया है. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है कि फिल्म में दिलचस्पी इसलिए है, क्योंकि इसने इंडियन मार्केट में इस तरह से एंट्री ली कि नेटफ्लिक्स पर कोई अन्य हिंदी फिल्म नहीं कर पाई. इसकी सफलता का श्रेय इसकी कहानी को दिया जा सकता है. निर्माता और स्ट्रीमिंग दिग्गज इस फिल्म के सीक्वल पर विचार कर रहे हैं. राइटर कनिका ढिल्लों ने जहां से फिल्म का पहला पार्ट खत्म हुआ था, उसके बाद की कहानी पर विचार करना शुरू कर दिया है.वहीं, ऑनलाइन रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के सीक्वल के बारे में जब तापसी पन्नू से बात की गई तो उन्होंने अपने जवाब में कहा कि मैं इस पॉइंट पर क्या कह सकती हूं, मैं इसे नकार नहीं सकती…

आपको बता दें कि फिल्म की कहानी दो ऐसे कपल पर आधारित थी, जिनका आपस में कोई मैच नहीं था. तापसी और विक्रांत घर वालों की मर्जी से शादी कर लेते हैं, लेकिन दोनों के विचार और काफी चीजें एक दूसरे से मेल नहीं खाते. हालांकि, कहानी में ट्विस्ट तब आता है कि तापसी की निगाहें विक्रांत के कजिन से मिलती हैं, जिसका किरदार हर्षवर्धन राणे ने निभाया था. फिलहाल, तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म शाबाश मिट्ठू बहुत ही जल्द रिलीज होने वाली है. तापसी की ये फिल्म भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक है, जिसमें उनकी जिंदगी के कई पहलूओं को छुआ जाएगा. श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित तापसी स्टारर ये फिल्म 15 जुलाई को रिलीज हो रही है, जो दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट करने वाली है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close