तखतपुर जनपद के पूर्व सीईओ गिरफ़्तार, यह है पूरा मामला…

Chief Editor
2 Min Read

तखतपुर ( टेकचंद कारड़ा ) बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड में पदस्थ पूर्व ज़नपद सीईओ पंकज देव धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिए गए । उन्हे 2020 में दामाख़ेड़ा में हुए दस लाख के फ़र्ज़ीवाड़ा के एक मामले में आरोपी बनाया गया है। उस समय वे सिमगा जनपद पंचायत के सीईओ थे। सिमगा पुलिस नें उन्हे रविवार को गिरफ्तार किया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मामले के बारे में जानकारी मिली है कि धनी धर्मदास साहब जी के 625वें प्राकट्य उत्सव के नाम पर फर्जीवाड़ा कर 10,00,000 राशि गबन करने वाले आरोपियों की सहायता करने वाले आरोपी. दुर्गेश देवांगन , लिखो राम देवांगन एवं श्रेयांश देवांगन को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। प्रकरण में जांच कार्यवाही तथा अपराध में संलिप्तता पाए जाने पर 14 अगस्त को अपराध सबूत पाए जाने से पूर्व जनपद सिमगा सीईओ पंकज देव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

प्रार्थी संस्था अध्यक्ष प्रकाश पिता नत्थू थपके निवासी सूरजगांव थाना कलौथ जिला नागपुर महाराष्ट्र द्वारा आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष ग्राम दामाखेड़ा में 2020 में पूज्य श्री धनी धर्मदास साहब जी के 625वें प्राकट्य महोत्सव हेतु शासन द्वारा व्यवस्था खर्च हेतु 10,00,000 रुपए दिया गया था । जिसको आरोपी ग्राम सरपंच पूर्णिमा देवांगन, सचिव राजू देवांगन एवं अन्य लोगों द्वारा मिलकर फर्जीवाड़ा तरीके से पैसा आहरण कर शासन द्वारा प्रदत्त धन का उपयोग कर लिया गया है। आवेदन पत्र पर 15 जून को अपराध क्र. 268/2022 धारा 420 भादवि कायम कर पुलिस की अलग-अलग टीमों का निर्माण कर आरोपियों का पता तलाश प्रारंभ किया। प्रकरण में अग्रिम विवेचना एवं जांच कार्यवाही पश्चात धारा 467,468,471,120बी,212,34 भादवि भी जोड़ा गया है। प्रकरण की विवेचना क्रम में, अपराध में संलिप्तता और अपराध सबूत पाए जाने पर रविवार को आरोपी पूर्व जनपद सीईओ सिमगा पंकज देव पिता नित्यानंद देव उम्र 51 वर्ष निवासी शंकर नगर रायपुर को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में भेजा गया है ।

close