तखतपुर किसान आत्महत्या मामलाःपटवारी पर गिरी गाज..SDM ने किया सस्पेन्ड..पीड़ित परिवार के घर पहुंची भाजपा नेत्री हर्षिता..25 लाख मुआवजा की मांग..कहा-सरकार दे किसी एक सदस्य को नौकरी

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारडा)— सूरज चढ़ने के साथ ही तखतपुर स्थित राजाकापा किसान मामला भी गर्म हो गया है। इसके पहले विपक्ष सड़क पर उतरता..जिला प्रशासन के निर्देश पर तखतपुर एसडीएम आनन्द रूप तिवारी ने पटवारी को निलंबित कर दिया है। खबर मिल रही है कि भाजपा नेत्री हर्षिता पाण्डेय पीड़ित परिवार के घर पहुंच गयी है। उन्होने कहा कि पटवारी के निलंबन से कुछ नहीं होना है। सरकार को पीड़ित परिवार के सदस्य को नौकरी और 25 लाख मुआवजा देना होगा।आगे बढ़ने से पहले खबर देते चलें कि आज तड़के करीब पांच बजे तखतपुर थाना क्षेत्र के राजाकापा निवासी किसान छोटू ने आत्महत्या कर लिया है। पांच बचे के बाद छोटू की पत्नी ने पति को गमछा में बाड़ी में ही लटकते देखा। पास में ही एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में किसान छोटू ने आत्महत्या के लिए जिम्मेंदार पटवारी को बताया है। खबर मिलते ही जिले में सनसनी फैल गयी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

किसान ने लिखा है कि 6 महीने पहले पटवारी को पर्ची बनाने का निवेदन किया। पटवारी की मांग पर पांच हजार रूपए भी दिया। बावजूद इसके वह 6 महीने तक आज कल कह कर घूमाता रहा। मार्च महीना के अन्त में जमीन की रजिस्ट्री करवाना था। इसके लिए सीधे तौर पर पटवारी जिम्मेदार है।

घर पहुंची हर्षिता..नौकरी, मुआवजा की मांग

मामले की खबर लगते ही राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय राजाकापा स्थित मृतक के घर पहुंच गयी है। हर्षिता पाण्डेय के साथ जनपद सदस्य अजय यादव और वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वनाथ यादव भी उपस्थित रहे। इस दौरान हर्षिता पाण्डेय ने मृतक की पत्नी से बातचीत की है। हर्षिता पाण्डेय ने बताया कि किसान का परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जमीन माफियों और पटवारियों ने किसानों का जीना मुश्किल कर दिया है। प्रदेश में जंगलराज की स्थिति है। किसान अपने ही खेत के लिए पर्ची कटवाने को लेकर पटवारी को पांच हजार रूपए दिए। 6 महीने तक घुमाता रहा। न्याय नही मिलने पर उसने आत्महत्या किया है।

                  हर्षिता ने कहा कि पटवारी को सस्पेन्ड करने से न्याया नहीं मिलने वाला। आरोपी के खिलाफ जांच हो। मामले में सख्त कार्रवाई भी हो। पीड़ित परिवार को सरकार 25 लाख रूपए मुआवाजा देने के साथ किसी एक सदस्य को नौकरी भी दे।

READ MORE-ब्रेकिंग-तखतपुर किसान खुदकुशी का मामला:पटवारी सस्पेंड…कलेक्टर ने कहा-एफआईआर दर्ज कराएंगे

 पटवारी निलंबित

        अनुविभागीय अधिकारी आनन्द रूप तिवारी ने बताया कि आत्महत्या की जानकारी मिली है। मौके पर भी गया हूं। पटवारी हल्का 10 के पटवारी उत्तम प्रधान को निलंबित कर दिया गया है। पूछताछ के दौरान उत्तम प्रधान ने 5 हजार रूपए लेने से इंकार किया है। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार पटवारी ने काम काज में अनुशासनहीनता का परिचय दिया है। किसानों का समय पर कार्य नहीं किया जाना सेवा आचरण अधिनियम के खिलाफ है। नियमानुसार उत्तम प्रधान को निलंबित कर दिया गया है। इस दौरान पटवारी सकरी में अटैच रहेगा। पटवारी हल्का 10 की जिम्मेदारी पटवारी हल्का 11 की पटवारी लक्ष्मी नायडू को दिया गया है।

थाना प्रभारी और एसडीओपी मौके पर पहुंचे

             छेोटू राम की आत्महत्या की खबर के बाद थाना प्रभारी तखतपुर और एसडीओपी राजाकापा स्थित छोटूराम के घर पहुंचे है। मामले में जांच पड़ताल की बात सामने आ रही है।

क्षेत्रीय विधायक रश्मि सिंह भी रवाना

     जानकारी मिल रही है कि क्षेत्रीय विधायक रश्मि सिंह ने खबर मिलने के बाद प्रतिनिधि को पीड़ित के घर रवाना किया हैं।

close