वित्तीय वर्ष खत्म होने के पहले ही टारगेट अचीव.. एसईसीएल ने बनाया रिकार्ड…प्रबंधन ने दी बधाई

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर—- एसईसीएल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार कम्पनी के कई खदानों ने समय से पहले ही उत्पादन लक्ष्य को हासिल किया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 की समाप्ति से पहले ही कोयला कम्पनी एसईसीएल के कई खदानों ने अपना वार्षिक उत्पादन लक्ष्य पूर्ण कर लिया है। इनमें भूमिगत और खुली खदानें दोनों शामिल हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

               एसईसीएल प्रबंधन ने बताया कि एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में स्थित मानिकपुर खुली खदान ने पिछले 27 मार्च को ही 4.9 मिलियन टन का वार्षिक उत्पादन लक्ष्य हासिल कर लिया है। खदान ने 46.47 लाख टन कोल डिस्पैच और 140.34 लाख क्यूबिक मीटर ओबीआर टारगेट पूरा कर लिया है। आने वाले समय में कोयला उत्पादन को और गति मिलने की उम्मीद है। जानकारी हो कि मानिकपुर खदान पिछले 7 सालों से लगातार उत्पादन लक्ष्य प्राप्त कर रही है।

                 प्रबंधन ने बताया कि 22 फरवरी को कम्पनी के सोहागपुर क्षेत्र के खैरहा भूमिगत खदान ने अपनी पीक ईसी क्षमता 8.19 लाख टन का उत्पादन लक्ष्य पूर्ण किया था। वहीं इसी क्षेत्र की बंगवार भूमिगत खदान ने जनवरी माह में ही 6.5 लाख टन उत्पादन लक्ष्य पूरा कर लिया था। मार्च महीने में कम्पनी के भटगांव क्षेत्र में स्थित महान-।। परियोजना ने 2 मिलियन टन वार्षिक उत्पादन का लक्ष्य पूर्ण कर लिया था। इसी महीने हसदेव क्षेत्र अंतर्गत राजनगर आरओ भूमिगत खदान ने भी वर्ष 2020-21 के लिए निर्धारित 2 लाख टन उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। 

             4 मार्च को झगराखंड सब एरिया अंतर्गत स्थित हल्दीबाड़ी भूमिगत खदान ने 6.6 लाख टन उत्पादन लक्ष्य पूर्ण कर रिकार्ड स्थापित किया है। शीर्ष प्रबंधन ने  सफलता के लिए एसईसीएल टीम को बधाई दी है।

close