ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए गए तैयब हुसैन, आदेश जारी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर ।बिलासपुर शहर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तैयब हुसैन को उनके पद से हटा दिया गया है। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। कांग्रेस की ओर से यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया के निर्देश पर की गई है।गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर दौरे के समय ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तैयब हुसैन और शहर के विधायक शैलेश पांडे के बीच तंज कशी को लेकर विवाद हो गया था। मामला इतना आगे बढ़ा की प्रदेश कांग्रेश को इसकी शिकायत विधायक शैलेश पांडे ने की थी ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिस पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी बिलासपुर भेजी गई थी। जांच कमेटी ने पिछले दिनों बिलासपुर आकर विवाद के दौरान मौजूद 30 से अधिक लोगों के बयान लिए थे। जांच के बाद कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। इस रिपोर्ट के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब्लॉक क्रमांक 1 बिलासपुर शहर तैयब हुसैन को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त मुक्त कर दिया गया है। इस तरह का आदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला ने 20 जनवरी की तारीख पर जा जारी कर दिया है ।

इस आदेश की कॉपी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,एआईसीसी सचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी चंदन यादव, विधायक शैलेश पांडे और अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेश संचार समिति के साथ ही शहर कांग्रेश शहर जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर को भी भेजी गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close