मुख्यमंत्री के ‘बुलडोजर’ के काम का दीवाना हो गया यह चाय वाला, बदल दिया अपनी दुकान का नाम

Shri Mi
2 Min Read

वाराणसी।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अब अपने प्रशंसकों के बीच बुलडोजर बाबा (Bulldozer Baba) के नाम से ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने माफिया और अपराधियों की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त करने के लिए बड़े पैमाने पर बुलडोजर का इस्तेमाल किया है. ऐसे में वाराणसी में चाय के दुकान मालिक ने अपनी दुकान का नाम ‘ बुलडोजर बाबा टी स्टाॅल’ रख दिया है. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

25 मार्च को योगी आदित्यनाथ के फिर से यूपी के सीएम के रूप में शपथ ली थी. इसी दिन चाय बेचने वाले दुकानदार ने अपने स्टाॅल का नाम ‘बुलडोजर बाबा टी स्टाॅल’ रखा था. दुकानदार ने अपने टी स्टाॅल का नाम सीएम  योगी आदित्यनाथ को सलाम करने के मकसद से बदला है.

जानिए दुकान के मालिक ने क्या कहा
चाय की दुकान के मालिक राम सूरत यादव ने कहा कि वो उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में भाजपा की सत्ता में वापसी सुनिश्चित करने में बुलडोजर की भूमिका से प्रभावित हैं. इसी को देखते हुए उन्होंने अपनी दुकान का नाम बदलने का फैसला लिया है.

राम सूरत यादव और उनके बेटे चंद्रेश यादव ने कहा कि वे आदित्यनाथ की कार्यशैली से प्रभावित हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के सम्मान में अपनी दुकान का नाम बदला है. उन्होंने चाय के बारे में भी बात करते हुए कहा, “हमारी चाय भी बुलडोजर की तरह कड़क है.”

राम सूरत यादव ने कहा कि जिस दिन योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, उसी दिन हमने अपनी चाय की दुकान का नाम बदल दिया था. उन्होंने कहा, “चाय की दुकान में लस्सी भी बिकती है और इसे ‘गौशाला लस्सी भंडार’ नाम दिया गया है. योगी आदित्यनाथ के पास बहुत सारी गायें हैं और यह उनके लिए एक ट्रिब्यूट की तरह है.” 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close