शिक्षक ने अपने जन्मदिन पर किया रक्तदान


रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) एक शिक्षक ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर पीड़ित परिवार को राहत की सांस दी है जिसकी लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। नगर के रक्तदान समूह से प्रेरित होकर न्यू स्मार्ट पब्लिक स्कूल रामानुजगंज के संचालक शिक्षक जय कुमार रवि ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर रक्तदान किया इससे पहले भी वह रक्तदान कर चुके हैं। गौरतलब है कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले के निवासी सुनील लकड़ा के पुत्र मुकेश लकड़ा जो थेलेसिमिया पेशेंट है। जिनको प्रत्येक माह रक्त की आवश्यकता होती है विगत 1 वर्षों से रामानुजगंज रक्तदाता समूह के द्वारा रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है। रक्तदान समूह के संचालक आनंद कुमार गुप्ता ने 31 बार रक्तदान कर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल सुश्री अनसुईया उईके के हाथों सम्मानित हो चुके हैं इनका कहना है कि हम रक्त वीरों में जब तक है जान
तब तक करते रहेंगे रक्तदान।
क्या है थेलेसीमिया बीमारी का राज
थेलेसीमिया बीमारी में बच्चों को माता-पिता से अनुवांशिक तौर पर मिलने वाला रक्त-रोग है। इस रोग के होने पर शरीर की हीमोग्लोबिन निर्माण प्रक्रिया में गड़बड़ी हो जाती है जिसके कारण रक्तक्षीणता के लक्षण प्रकट होते हैं।