Teacher Promotion: प्रमोशन को लेकर डीपीआई ने स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर कुछ सुझाव भेजे हें, साथ ही निर्देश मांगा है। डीपीआई ने पत्र में लिखा है कि पदांकन काउंसिलिंग के जरिये हो। सबसे पहले शिक्षिक विहीन और महिला, दिव्यांग शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाये। पत्र भेजकर संचालक ने विस्तृत निर्देश मांगा है..