Teacher Recruitment 2022: पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी पदों पर नौकरी का मौका, यहां जानें आवश्यक योग्यता

Shri Mi
2 Min Read

Teacher Recruitment 2022: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के तहत एयरोनॉटिक्स एजुकेशन सोसाइटी (AES) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार HAL AES Recruitment 2022 के लिए विज्ञापन जारी होने के 15 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Teacher Job 2022: इतने पदों पर भर्ती
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 37 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के 3 पद, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के 11 पद और प्राइमरी टीचर के 23 पद शामिल हैं। पीजीटी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 15,000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, टीजीटी पदों के लिए उम्मीदवारों को 12,000 और प्राइमरी टीचर पदों के लिए 10,000 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।

Teacher Vacancy 2022: क्या होनी चाहिए योग्यता
पीजीटी और टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर्स और B.Ed. की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, पीआरटी पदों के लिए बैचलर्स और B.Ed. / D.El.Ed की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Teacher Bharti 2022: ऐसे करना होगा आवेदन
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज मेल आईडी [email protected] पर तय समय के अंदर भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close