Teacher Strike: शिक्षको के हड़ताल से स्कूलों में लगेंगे ताले,वेतन विसंगति दूर करने जारी है शिक्षको को लड़ाई

Shri Mi
2 Min Read

Teacher Strike।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल के बीच अब स्कूलों में तालाबंदी की स्थिति निर्मित होने वाली है। जिले के 1100 से ज्यादा शिक्षक वेतन विसंगति सहित अन्य मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक- समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले 06 फरवरी से अनिश्चित कालीन आंदोलन में जा रहे है। सहायक शिक्षकों के मांगों को लेकर पिछले बार भी जोरदार आंदोलन हुआ था, हालाँकि वेतन विसंगति की मांग पूरा नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक

.

Teacher Strike- फेडरेशन के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह माझी ने बताया कि 10 वर्षों से वेतन विसंगति दूर करने के लिए सड़क की लंबी लड़ाई के साथ भेंट-मुलाकात, चर्चा परिचर्चा के माध्यम से अधिकारियों से लेकर मंत्री, मुख्यमंत्री तक को बता चुके हैं। सत्ता परिवर्तन के बाद भी राज्यमें सहायक शिक्षकों की दयनीय स्थितिबनी हुई है। वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ने सहायकशिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने का वादा किये थे।

शिक्षको के आंदोलन में जाने से स्कूल में एक बार फिर चौपट हो जाएगी। सुकमा जिले के तीनों विकासखण्ड में कई स्कूल एकल शिक्षकीय हैं। यहां वैकल्पिक व्यवस्था करने की जरूरत है। शिक्षकों ने बताया कि राज्य में सरकार बने चार वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सहायक शिक्षकों के मांग पर शासन ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया। 16 सितंबर 2021 को मुख्यमंत्री ने इस पर एक कमेटी गठित की। जिसे अपनी रिपोर्ट 3 महीने के भीतर प्रस्तुत करनी थी। लेकिन कमेटी ने एक वर्ष बाद भी कोई रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की। इससे शिक्षक संवर्ग में रोष है।

जिला टीम ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष नूप्पो भीमा, लक्ष्मण कोर्राम, दिने पाल, जीआर कवाची, सुकमा ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह, कोंटा ब्लॉकअध्यक्ष जोगा कवासी, छिदंगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष घनसाय नाग, कारम राजेश,अर्जुन मरकाम, समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close