Teacher Suspend: शराब के नशे में शिक्षक को पीटा,प्रधान पाठक सस्पेंड

Teacher Suspend/प्रधान पाठक कमला राम भगत को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड बगीचा द्वारा प्रस्तुत एक प्रतिवेदन के आधार पर की गई है।
Teacher Suspend/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने मारपीट के मामले में ये कार्रवाई की है। कमला राम भगत, जो शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ब्लादरपाठ में प्रधान पाठक के पद पर हैं। विद्यालयीन समय के दौरान शराब के नशे में आये।
Teacher Suspend/इस दौरान उन्होंने न केवल विद्यालय के वातावरण को बिगाड़ा, बल्कि सहयोगी शिक्षक के साथ छात्रों के समक्ष अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज और मारपीट की। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें उनकी इस अमर्यादित हरकतों को साफ देखा जा सकता है।
कमला राम भगत के इस कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 और 23 का उल्लंघन माना गया है, जो कदाचरण की श्रेणी में आता है।
इस दौरान उन्होंने न केवल विद्यालय के वातावरण को बिगाड़ा, बल्कि सहयोगी शिक्षक के साथ छात्रों के समक्ष अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज और मारपीट की। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें उनकी इस अमर्यादित हरकतों को साफ देखा जा सकता है।
कमला राम भगत के इस कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 और 23 का उल्लंघन माना गया है, जो कदाचरण की श्रेणी में आता है।