Teacher Transfer : क्या मई में होंगे अब तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले?

Shri Mi
3 Min Read

Teacher Transfer : राजस्थान REET तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले की मांग को लेकर राजस्थान में चार सालों से डॉक्टर्स की हड़ताल चल रही है. कई बार मांग गहलोत सरकार से ट्रांसपर की मांग की गई, आवेदन दिया गया. धरना दिए गए पर कुछ नहीं हुआ. अब राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रह है. सूत्रों की मानें मई में राजस्थान में थर्ड शिक्षकों के तबादले होने की संभावना है. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

अभी शिक्षा विभाग और शिक्षक राजस्थान में चल रही 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में व्यस्त हैं.ऐसे में मई में थर्ड ग्रेड शिक्षकों तबादलों की होने की संभावना बताई जा रही है. ऐसे में बताया ये भी जाते है कि सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है. शिक्षा विभाग भी प्रदेश भर के शिक्षकों के तबादले प्रक्रिया को लेकर संजीदा है.

आपको बता दें कि राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों को लेकर शिक्षा विभाग ने पॉलिसी भी बनाई और काफी जद्दोजहद के बाद अब पॉलिसी मुख्यमंत्री के स्तर पर विचाराधीन है.

मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद ही श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की कवायद शुरू होगी.हालांकि ट्रांसपर में लेट को लेकर शिक्षकों में नाराजगी अभी भी बनी हुई है.ऐसे में सरकार राजस्थान विधानसभा चुनाव के पहले ये नाराजगी को खत्म करना चाह रही है. ताकि आगामी चुनावों में एक बड़े वोट वैंक को अपने फेवर में लिया जा सके. 

मई माह में होंगे तबादले शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें तो शिक्षकों के तबादले मई महीने में होंगे.इसको लेकर बनाई गई तबादला नीति में कुछ परिवर्तन को लेकर शिक्षा विभाग से जानकारियां भी मांगी गई हैं.हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.अब माना जा रहा है कि तबादलों को लेकर सहमति बन गई है और मई में तृतीय श्रेणी के तबादले होंगे.

दरअसल पिछले दिनों हुई रीट परीक्षा से हजारों पदों पर होने वाली भर्ती से भी शिक्षा विभाग के सामने खाली पदों से होने वाली समस्या नहीं रहेगी.जिसके चलते तबादलों की कवायद में भी आसानी होगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close