संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में मनाया गया शिक्षक दिवस
संकल्प शिक्षण संस्थान में शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया गया ।
इस अवसर पर सर्व प्रथम सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में माँ के अलावा शिक्षक की बहुत ही अहम भूमिका होती है, कहा जाता है कि किसी बच्चे की प्रथम गुरु माँ होती है उसके बाद शिक्षक का स्थान होता है।कोई बच्चा छोटा होता है तो उसके पालन पोषण से लेकर उसमें अच्छे संस्कार एक माँ ही सिखाती है।
फिर बच्चा धीरे धीरे बड़ा होता है और जब वह विद्यालय जाता है तो यहाँ से शिक्षक का रोल शुरू होता है। शिक्षक बच्चे को पढ़ा-लिखाकर उसे दुनिया की सभी चीजों के बारे में ज्ञान प्रदान करता है और उस बच्चे के बडे होने पर उसे उच्च शिक्षा देकर उस बच्चे को जिस भी मार्ग में जाना हो, उसके लिए पहले से ही उसको तैयार करता है।
गुरु की इसी शिक्षा की मदद से वो बच्चा बड़ा होकर दुनिया के उच्च पदों पर अपनी सेवा देता है। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन मे शिक्षक का बहुत ही बड़ा योगदान देता है।
उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन मे माता- पिता के अलावा शिक्षक ही होता है जो निःस्वार्थ भाव से बच्चों को ज्ञान से परिपूर्ण बनाता है। शिक्षक के द्वारा दिये गये ज्ञान की वजह से ही कोई न्यायधीश , कलेक्टर, डॉक्टर, पुलिस अधीक्षक अलावा सरकारी और प्राइवेट उच्च पदों आसीन होते है।
कार्यक्रम में संकल्प शिक्षण संस्थान के संजीव शर्मा , अश्विनी सिंह , दिलीप सिंह , राजेंद्र प्रेमी , ज्योति श्रीवास्तव , ममता सिन्हा, दीपक ग्वाला, प्रभात मिश्रा , अवनीश पांडेय , मनीषा भगत , सीमा गुप्ता , शांति कुजुर , शिव सुंदर यादव , नीतेश, सहित संस्थान के सभी बच्चे उपस्थित थे ।