शिक्षकों ने अपने स्वयं के निजी व्यय पर विद्यार्थियों को किया स्वेटर वितरण

Shri Mi
1 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी) प्रतिदिन ठंड और ठिठुरन बढ़ती जा रही है। गांव की पगडंडियों पर मासूम बचपन ठंड से सिकुड़ता-दौड़ता प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने जा रहा है। अधिकांश बच्चों के पैरों में न तो जूते दिखाई दे रहे हैं और न ही उन्होंने स्वेटर पहना है। शिक्षकों ने आपस में अपने स्वयं के निजी व्यय पर उन्हें स्वेटर वितरण किया जिससे विद्यार्थी काफी उत्साहित थे। विकासखंड रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत कनकपुर अंतर्गत टकिया टोला में स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में अध्ययनरत छात्र छत्राओं को शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामसेवक सिंह की अध्यक्षता में एवं विद्यालय के शिक्षकों मे श्रीमती ममता ठाकुर,श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर,अंजय श्रीवास्तव, रमन गुप्ता,आशीष गुप्ता की उपस्थिति में प्राथमिक शाला के 35 बच्चो एवं माध्यमिक शाला के 20 बच्चों को स्वेटर प्रदान किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने बताया कि सप्ताह में प्रत्येक शनिवार को मॉर्निंग स्कूल होने के कारण कड़ाके की ठंड में उनको ठिठुरना पड़ता था। इसी तकलीफ को देखते हुए हम सबों ने अपने निजी व्यय में से विद्यार्थियों को स्वेटर खरीद कर वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम के लोग उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close